नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा एवं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एबीवीपी (ABVP) की सदस्य कोमल शर्मा (Komal Sharma) ने गुरुवार यानि आज कहा कि वह जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) हिंसा मामले में जांच के लिए तैयार है. कोमल शर्मा ने आगे कहा कि मेरे फरार होने की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं. हाल ही में दिल्ली पुलिस की ओर से कोमल शर्मा से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया था, लेकिन घटना के बाद से उनके फरार होने की खबरें सामने आ रही थीं.
बता दें कि हाल ही में कोमल शर्मा ने एक चैनल के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. शर्मा का आरोप है कि जेएनयू में हुए हमले को लेकर चैनल ने उन्हें कथित तौर पर एक आरोपी के रूप में पेश करके बदनाम किया है.
Ready to join probe in connection with JNU violence, says ABVP member Komal Sharma
— Press Trust of India (@PTI_News) January 16, 2020
आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा ने राष्ट्रीय महिला आयोग को शिकायत की है कि जेएनयू में पांच जनवरी की हिंसा के मामले में उनका नाम गलत तरीके से शामिल किया गया है और संबंधित टीवी चैनल ने इस पर प्रतिक्रिया या स्पष्टीकरण के लिए उनसे संपर्क भी नहीं किया.
यह भी पढ़ें- JNU हिंसा पर एक्शन मोड में दिल्ली पुलिस,नकाबपोश छात्रों से करेगी पूछताछ, खुल सकते है बड़े राज़
उन्होंने आयोग से इस मामले पर गौर करने का आग्रह किया है. शर्मा की पहचान कथित तौर पर पुलिस ने उस नकाबपोश लड़की के रूप में की है जो चेक वाला शर्ट पहने हुए थी और हल्के नीले रंग के स्कार्फ से अपना चेहरा ढके हुए थी. उसके हाथ में एक लाठी भी थी. यह कथित वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.