दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में उपद्रवियों ने स्वामी विवेकानंद की मूर्ति तोड़ी, लिखे अपशब्द
उपद्रियों ने मूर्ति को पहुंचाया नुकसान ( फोटो क्रेडिट- ANI )

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) कैंपस में एक नया विवाद सामने आया है. जहां पर कुछ असमाजिक तत्वों ने जेएनयु में लगे स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) की मूर्ति को नुकसान पहुंचाया है. खबरों के मुताबिक मूर्ति पर पत्थर और ईट फेका गया है. इसके साथ अभद्र टिप्पणी लिखी गई है. जिसके बाद मूर्ति को लाल रंग के कपड़े से ढक दिया गया है. स्वामी विवेकानंद की मूर्ति को जिस चबूतरे पर स्थापित है वहां अभद्र टिप्पणियां लिखी गई हैं. वहीं इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मूर्ति को नुकसान किसने और किस मकसद पहुंचाया है. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है.

यही नहीं कुलपति के ऑफिस के दीवारों पर संदेश में लिखा गया है कि आप हमारे कुलपति नहीं हैं. कुछ संदेश में उन्हें अलविदा लिखा गया है. इसके साथ घड़ी पर लिखा गया है कि टाईम फोर रिवोल्यूशन. इसके साथ नजीब को वापस लाने की मांग की गई है. आप अपने संघ में लौट जाइए, एक अन्य संदेश में लिखा था, मामिदाला, बाय, बाय फोरएवर. स्वामी विवेकानंद के जिस मूर्ति को नुकसान पहुंचाया गया है वो जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रशासनिक ब्लॉक लेफ्ट साइड में स्थापित किया गया है. ठीक स्वामी विवेकानंद के मूर्ति के सामने जवाहर लाल नेहरू की भी मूर्ति लगी हुई है.

यह भी पढ़ें:- जेएनयू: छात्रों के विरोध-प्रदर्शन का असर, कम हुई बढ़ी हुई फीस, यूनिवर्सिटी ने की आंदोलन खत्म करने की अपील.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में फीस वृद्धि समेत दूसरी मांगों को लेकर छात्र-छात्राएं पिछले दिनों से विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं. बता दें कि पिछले एक पखवाड़े से जारी प्रदर्शन के बीच जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) ने हास्टल फीस में वृद्धि में बुधवार को आर्थिक रूप से कमजोर तबके के छात्रों को कमरे के किराये सहित कुछ मदों में रियायत दे दी. जेएनयू के निकट बड़ी संख्या में छात्र फीस वृद्धि, ड्रेस कोड जैसे दिशानिर्देश के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे.