JNU नारेबाजी मामले की जांच पूरी, कन्हैया, खालिद समेत 10 छात्रों के खिलाफ आज दाखिल होगी चार्जशीट
गौरतलब हो कि इस विवादास्पद कार्यक्रम को लेकर तब आक्रोश पैदा हो गया था जब आरोप लगाए गए थे कि कार्यक्रम में देश विरोधी नारे लगाए गए थे. गिरफ्तारी के बाद कन्हैया कुमार सुर्खियों में आ गए थे और इसके बाद देशभर में प्रदर्शन हुए थे.
आज से करीब तीन साल पहले जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University)में छात्रों द्वारा की गई नारेबाजी की जांच पूरी हो चुकी है. इस मामले पर दिल्ली पुलिस आज स्पेशल सेल इस मामले में कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करेगी. इस मामले पर दिल्ली पुलिस कमिश्नर और अभियोजन से स्पेशल सेल ने जरूरी निर्देश ले लिए हैं. इस चार्जशीट में जिन लोगों के नाम हैं उनमे कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar), सैयर उमर खालिद (Umar Khalid) और अनिर्बान भट्टाचार्य समेत तकरीबन 10 लोगों के नाम शामिल है.
बता दें कि कन्हैया, उमर खालिद और अनिर्बान को जेएनयू परिसर में कथित रूप से संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी पर लटकाए जाने के विरोध में कथित रुप से कार्यक्रम करने को लेकर 2016 में देशद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था. उनकी गिरफ्तारी से बड़ा विवाद खड़ा हो गया था. इन गिरफ्तारियों पर काफी विवाद पैदा हुआ था. विपक्ष ने यह कहते हुए पुलिस की आलोचना की थी कि वह सत्तारूढ़ बीजेपी की तरफ से काम कर रही है.
यह भी पढ़ें:- कांग्रेस नेता राशिद अल्वी के विवादित बोल, कहा- अजगर से भी ज्यादा जहरीले हैं योगी आदित्यनाथ
गौरतलब हो कि इस विवादास्पद कार्यक्रम को लेकर तब आक्रोश पैदा हो गया था जब आरोप लगाए गए थे कि कार्यक्रम में देश विरोधी नारे लगाए गए थे. गिरफ्तारी के बाद कन्हैया कुमार सुर्खियों में आ गए थे और इसके बाद देशभर में प्रदर्शन हुए थे.