नई दिल्ली: तीन साल बाद जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में देशविरोधी नारे लगाने के मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर की है. सोमवार को पेश की गई अपनी चार्जशीट पुलिस ने कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar), उमर खालिद (Umar Khaild) और अनिर्बन भट्टाचार्य (Anirban Bhattacharya) समेत कुल 10 लोगों को आरोपी बनाया है.
जानकरी के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने पटियाला हाऊस कोर्ट में 1200 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की है. इसमें छात्र संघ (जेएनयूएसयू) के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य, आकिब हुसैन, मुजीब हुसैन, मुनीब हुसैन, उमर गुल, राईए रसूल, बशीर भत, शेहला रशीद, अपराजिता राजा समेत कई लोगों के नाम शामिल है. कोर्ट इस चार्जशीट पर मंगलवार को संज्ञान लेते हुए फैसला करेगा.
इन लोगों पर नौ फरवरी 2016 को जेएनयू परिसर में संसद पर हमले के दोषी अफजल गुरू को फांसी पर लटकाए जाने के विरोध में कथित रुप से आयोजित कार्यक्रम में भारत की अखंडता के खिलाफ नारे लगाने का आरोप है. जेएनयूएसयू के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार सहित सभी दस लोगों पर एक समारोह में भारत विरोधी नारे लगाने का आरोप था. जिस पर जमकर बवाल हुआ था. जिसके बाद जेएनयू प्रशासन ने कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाए जाने के आरोपों की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाया.
यह भी पढ़े- JNUSU Election 2018: JNU छात्रसंघ चुनाव में तोड़फोड़ और मारपीट की घटना के बाद रोकी गई मतगणना
उच्चस्तरीय समिति ने सभी को दोषी पाया. इस समिति की जांच रिपोर्ट के आधार पर बाद में जेएनयू प्रशासन ने कन्हैया कुमार और अन्य छात्रों के अनुशासन और उचित आचरण के तहत दोषी ठहराया और जुर्माना लगाया था. इस घटना का वीडियों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.