J&K: भारतीय सेना को मिली बड़ी कामयाबी, जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को किया ढेर

पुलवामा के त्राल में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. बताया जा रहा है कि सेना के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है, इनमें एक आंतकी पाकिस्तानी स्नाइपर बताया जा रहा है.

त्राल में सेना ने किया दो आतंकियों को ढेर (Photo credit: IANS)

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा के त्राल में भारतीय सेना को बड़ी कामयाबी मिली है. बताया जा रहा है कि सेना के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों को ढेर कर दिया है, इनमें एक आंतकी पाकिस्तानी स्नाइपर बताया जा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों जम्मू-कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के स्नाइपरों ने चोरी-छिपे हमला किया था, जिसमें 3 जवान शहीद हो चुके हैं. सेना और खुफिया एजेंसियों को अंदेशा है कि पुलवामा में इन स्नाइपर्स को जैश-ए-मोहम्मद के ओवरग्राउंड वर्कर्स ने पनाह दी है.

सेना के मुताबिक मंगलवार को दक्षिण कश्मीर स्थित त्राल के मंडूरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हुई थी. बताया जा रहा है कि सेना ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर इस इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.

इस ऑपरेशन में 42 राष्ट्रीय राइफल्स, एसओजी और सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. सेना ने जैसे ही आतंकियों की धर पकड़ शुरू की. आतंकियों ने अपने ठिकाने से फायरिंग शुरू कर दी. ताजा खबरों के अनुसार, सेना की इस कार्रवाई में मारा गया पाकिस्तानी स्नाइपर जैश-ए-मोहम्मद के सरगना और कुख्यात आतंकी मौलाना मसूद अजहर का भतीजा है. यह भी पढ़ें: J&K: भारतीय जवानों ने LoC पार पाकिस्तानी सेना के ठिकानों पर किया बड़ा हमला, तबाह किए कई लॉन्चिंग पैड

कई घंटों तक चले इस ऑपरेशन के दौरान सेना ने आतंकियों के उस ठिकाने को तबाह कर दिया, जहां से छिपकर वो सेना पर फायरिंग कर रहे थे. इस कार्रवाई में सेना ने दो आतंकी ढेर कर दिए और वहां से एमफोर स्नाइपर राइफल भी बरामद किया है.

खुफिया जानकारी के अनुसार, सितंबर में स्नाइपरों के दो गुट घाटी में अवैध तरीके से दाखिल हुए हैं. इन दोनों ग्रुपों में दो-दो आतंकी शामिल हैं. ये स्नाइपर छुपकर सेना के जवानों को अपना निशाना बना रहे थे, जिसके बाद सेना ने स्नाइपरों को कड़ा सबक सिखाने के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया है.

Share Now

\