जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने कुपवाड़ा में तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में दो जवान शहीद- एक नागरिक की मौत
पाकिस्तान की ओर से लगातार एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. रविवार सुबह कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में पाक ने सीजफायर का उल्लंघन किया. इसमें दो जवान शहीद हो गए हैं, इसके अलावा एक नागरिक की भी मौत हो गई है.
श्रीनगर: पाकिस्तान की ओर से लगातार एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है. रविवार सुबह कुपवाड़ा (Kupwara) के तंगधार सेक्टर (Tangdhar Sector) में पाक ने सीजफायर का उल्लंघन किया. इसमें दो जवान शहीद हो गए हैं, इसके अलावा एक नागरिक की भी मौत हो गई है. रविवार सुबह से तंगधार सेक्टर में पाक की तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी जारी है, भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से हो रही इस गोलबारी का जवाब दे रही है. मिली जानकारी के अनुसार तंगधार सेक्टर में रविवार सुबह सीमा पार से घुसपैठिये भेजने की कोशिश कर रही थी. इस घुसपैठ को सफल बनाने के लिए सीजफायर का उल्लंघन किया गया. पाक की इस कायराना हरकत में दो जवान शहीद होगे.
पाक की ओर से भारी गोलीबारी के मोटार्र दागे गए. पाकिस्तान की गोलीबारी से आसपास के दो मकान क्षतिग्रस्त होने की भी खबर है. तीन अन्य नागरिकों के भी घायल होने की खबर है. इसके अलावा पीओके में भी कुछ मकान क्षतिग्रस्त हुए.
यह भी पढ़ें- कश्मीर पर तुर्की ने दिया पाकिस्तान का साथ, पीएम नरेंद्र मोदी ने रद्द किया दौरा.
पाकिस्तान की गोलीबारी में दो जवान शहीद-
न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार भारतीय सेना ने कहा, "पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में हमें भारी नुकसान हुआ. इस गोलीबारी में दो जवान शहीद हुए." पाकिस्तान लगातार सीमा पर अशांति फैलाने की कोशिशें कर रहा है. एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन साथ ही घुसपैठ की नापाक चालें पाकिस्तान चल रहा है. भारतीय सेना लगातार पाकिस्तान को मुहंतोड़ जवाब दे ररही है. घाटी के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल पैनी नजर बनाए हुए हैं.