लखनपुर से कश्मीर तक ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल, सरोर में नए टोल प्लाजा का कर रहे विरोध

सरोर में नए टोल प्लाजा के विरोध जम्मू एंड कश्मीर वेलफेयर एसोसिएशन लखनपुर से कश्मीर तक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है. सरोर में यह नया टोल प्लाजा सांबा जिले में जम्मू-पठानकोट हाईवे पर है.हड़ताल में शामिल जम्मू-कठुआ बस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट गुरमीत सिंह ने गुरुवार को कहा कि हम मांग कर रहे हैं कि यह टोल प्लाजा पूरी तरह से बंद हो. हम टोल टैक्स का भुगतान नहीं कर सकते.

लखनपुर से कश्मीर तक ट्रांसपोर्टरों की हड़ताल (Photo Credits: ANI)

सरोर (Sarore) में नए टोल प्लाजा (Toll Plaza) के विरोध जम्मू एंड कश्मीर वेलफेयर एसोसिएशन लखनपुर (Lakhanpur) से कश्मीर (Kashmir) तक अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) पर है. सरोर में यह नया टोल प्लाजा सांबा (Samba) जिले में जम्मू-पठानकोट हाईवे (Jammu-Pathankot Highway) पर है. हड़ताल में शामिल जम्मू-कठुआ बस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट गुरमीत सिंह ने गुरुवार को कहा कि हम मांग कर रहे हैं कि यह टोल प्लाजा पूरी तरह से बंद हो. हम टोल टैक्स (Toll Tax) का भुगतान नहीं कर सकते.

उन्होंने कहा कि हम रोड टैक्स (Road Tax) और हर दूसरे टैक्स का भुगतान करते हैं. यह टोल टैक्स नहीं बल्कि 'गुंडा टैक्स' (Gunda Tax) है. उन्होंने बताया कि हमसे एक साइड क्रॉसिंग के लिए 225 रुपये लिए जाते हैं. यह भी पढ़ें- फारूक अब्‍दुल्‍ला की बहन और बेटी को कश्मीर पुलिस ने किया रिहा, आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई थी गिरफ्तार.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हड़ताल में बसें, मिनी बसें, ऑटो और टैक्सी को शामिल किया गया है. लगभग दस हजार वाहन इस  हड़ताल में शामिल हैं और इस कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Share Now

\