Encounter in Pulwama District: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को किया ढेर, 24 घंटे में दूसरी मुठभेड़, अब तक कुल 7 टेररिस्ट मारे गए

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) के जदूरा इलाके (Zadoora Area) में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकियों (Terrorists Killed) को मार गिराया है. सेना को जानकारी मिली थी कि पुलवामा के जदूरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने पलटवार किया और तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ 24 घंटे से चल रही थी. वहीं जदुरा इलाके में कल रात शुरू हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक जवान की मौत हो गई. फिलहाल अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है. माना जा रहा है कि कुछ आतंकी अभी भी छिपे हो सकते हैं.

इंडियन आर्मी/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: IANS)

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के पुलवामा (Pulwama) के जदूरा इलाके (Zadoora Area) में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान 3 आतंकियों (Terrorists Killed) को मार गिराया है. सेना को जानकारी मिली थी कि पुलवामा के जदूरा इलाके में कुछ आतंकी छिपे हैं. जिसके बाद सेना ने अपना सर्च ऑपरेशन चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने पलटवार किया और तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. मुठभेड़ 24 घंटे से चल रही थी. वहीं जदुरा इलाके में कल रात शुरू हुई मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक जवान की मौत हो गई. फिलहाल अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है. माना जा रहा है कि कुछ आतंकी अभी भी छिपे हो सकते हैं.

बता दें कि 24 घंटे के भीतर यह दूसरी मुठभेड़ है. इससे पहले शोपियां जिले के किलोरा इलाके (Kiloora Area) में सुरक्षाबलों (Security Forces) और आतंकवादियों (Terrorists) के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान मुठभेड़ में 4 आतंकियों को सुरक्षाबलो ने ढेर कर दिया था. सुरक्षाबलों ने सिर्फ 24 घंटे के भीतर 7 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. जबकि पुलवामा जिले के त्राल इलाके में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया था.

ANI का ट्वीट:- 

गौरतलब हो कि आतंकवादियों के उपर सेना के जवान लगातार कड़ा प्रहार कर रही है. पिछले दस दिनों में अब तक 10 आतंकी मारे जा चुके हैं. पिछले सप्ताह जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस प्रमुख ने दिलबाग सिंह ने कहा था कि पूरे कश्मीर में तीन मुठभेड़ हुईं. इन मुठभेड़ों में 'ए' और 'ए प्लस' श्रेणी के चार आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. मारे गए सभी चार आतंकवादी शीर्ष कमांडर थे और पूरे कश्मीर में शीर्ष 10 से 20 आतंकवादियों की सूची में थे.

Share Now

\