जम्मू, 15 नवंबर : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए.
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डोडा जिले के असेर में यात्री बस का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में गिर गई. यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में चौथे दिन भी फंसे हैं 40 मजदूर, एयरफोर्स की मदद से लाई जा रही भारी ऑगर ड्रिलिंग मशीन
30 people feared dead in tragic bus accident in #Doda #Kashmir pic.twitter.com/aQrg8WaHgz— Ashraf Wani اشرف وانی (@ashraf_wani) November 15, 2023
हादसे में अब तक 33 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 22 अन्य घायल हैं. सूत्रों ने कहा, “सुरक्षा बल और नागरिक राहत एवं बचाव अभियान चला रहे हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.”