J&K Road Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में भीषण हादसा, गहरी खाई में गिरी बस, 33 यात्रियों की मौत

जम्मू, 15 नवंबर : जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक बस के खाई में गिर जाने से कम से कम 33 लोगों की मौत हो गई और 22 अन्‍य घायल हो गए.

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि डोडा जिले के असेर में यात्री बस का चालक वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और बस गहरी खाई में गिर गई. यह भी पढ़ें : Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तरकाशी में चौथे दिन भी फंसे हैं 40 मजदूर, एयरफोर्स की मदद से लाई जा रही भारी ऑगर ड्रिलिंग मशीन

हादसे में अब तक 33 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि 22 अन्‍य घायल हैं. सूत्रों ने कहा, “सुरक्षा बल और नागरिक राहत एवं बचाव अभियान चला रहे हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.”