J&K Road Accident: जम्मू-कश्मीर के अखनूर में तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 7 की मौत

जम्मू-कश्मीर के अखनूर में गुरुवार को तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए.

Road Accident (img: File photo)

जम्मू, 30 मई : जम्मू-कश्मीर के अखनूर में गुरुवार को तीर्थयात्रियों से भरी बस खाई में गिर गई. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 28 लोग घायल हो गए.

अधिकारियों ने बताया, "जम्मू-पुंछ हाईवे पर अखनूर इलाके के चौकी चौरा में चुंगी मोड़ के पास ड्राइवर ने बस से नियंत्रण खो दिया. इस दौरान बस खाई में गिर गई. हादसे में सात लोगों की मौत हो गई और 28 घायल हो गए." बस उत्तर प्रदेश के हाथरस से तीर्थयात्रियों को लेकर आ रही थी. यह भी पढ़ें : ममता ने ओडिशा में पटाखों में विस्फोट की घटना पर दुख जताया

अधिकारियों ने आगे बताया कि सभी घायलों को अखनूर अस्पताल पहुंचाया गया. हालांकि, गंभीर रूप से घायलों को जम्मू शहर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. बड़े पैमाने पर राहत और बचाव अभियान

Share Now

\