जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पुंछ जिले में पाकिस्तान (Pakistan) शुक्रवार सुबह एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन किया. पाक सेना ने नियंत्रण रेखा से सटे केजी सेक्टर के मनकोट में भारतीय सेना की फॉरवर्ड पोस्टों पर गोलीबारी की. जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तानी सीमा पर तैनात आर्मी ने भारतीय सीमा की ओर मोर्टार दागे. हालांकि पाकिस्तान के हमले में किसी भी तरह का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन नियंत्रण रेखा (LOC) पर तनाव का माहौल बना हुआ है. एक महीने के अंदर कई बार पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान की तरफ से केजी सेक्टर के मनकोट इलाके में शुक्रवार सुबह सेना की फॉरवर्ड पोस्टों पर फायरिंग शुरू की. भारतीय सेना ने इसका माकूल जवाब दिया. जिसके बाद पाकिस्तान ने यहां के रिहाइशी इलाकों में भी गोले बरसाने शुरू कर दिए. इस नापाक हरकत पर इंडियन आर्मी के जवानों ने भी भारी हथियारों से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया.
J&K: At about 8 AM today, Pakistan initiated unprovoked ceasefire violation with firing of small arms & shelling with mortars along LoC in Mankote, Krishna Ghati Sector, District Poonch and Nowshera Sector, District Rajouri. Indian Army is retaliating. https://t.co/4JfuuWkqH0
— ANI (@ANI) July 12, 2019
बता दें कि केजी सेक्टर को एलओसी से संवेदनशील हिस्सों में से एक माना जाता है और पाकिस्तान की ओर से पहले कई बार यहां गोलाबारी की आड़ में घुसपैठ के प्रयास किए जा चुके हैं. एलओसी पर हुई फायरिंग के मद्देनजर तमाम अन्य इलाकों में भी जवानों को पूरी तरह से सतर्क रहने के निर्देश दिए गए. गौरतलब है कि पाकिस्तान आए दिन एलओसी पर सीजफायर का उल्लंघन करता रहता है. एक रिपोर्ट के मुतबिक पिछले साल पाकिस्तान ने लगभग डेढ़ हजार से ज्यादा बार सीजफायर तोड़ा था.