श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को आतंकवादियों ने एक हिंदू शिक्षिका की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि कुलगाम जिले के गोपालपुर में रजनी बाला (36) पर आतंकवादियों ने गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गईं. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सांबा जिले की रहने वाली रजनी बाला गोपालपुर के एक सरकारी स्कूल में बतौर शिक्षिका पदस्थ थीं. J&K: पाकिस्तान की साजिश हुई नाकाम, सुरक्षाबलों ने कठुआ में मैग्नेटिक बम, ग्रेनेड लेकर उड़ान भर रहे ड्रोन को मार गिराया.
इससे पहले, अधिकारियों ने बताया था कि रजनी बाला एक प्रवासी कश्मीरी पंडित थीं. एक अधिकारी ने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘इस घिनौने आतंकवादी कृत्य में शामिल लोगों की जल्द ही पहचान कर उनका सफाया कर दिया जाएगा.’’
घाटी में आतंकी नागरिकों को बना रहे निशाना
हाल ही में सरकारी कर्मचारियों की हत्या के मामलों के बाद से जम्मू-कश्मीर के सरकारी महकमों में हड़कंप मच गया है. इस महीने की शुरुआत में, कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट सहित एक अन्य नागरिक को आतंकियों को अपना निशाना बनाया. इसके साथ ही कश्मीर में तीन ऑफ-ड्यूटी पुलिसकर्मियों की आतंकवादियों ने हत्या कर दी थी. वहीं पिछले हफ्ते, बडगाम के चदूरा इलाके में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों द्वारा उन पर गोलियां चलाने के बाद टीवी कलाकार अमरीन भट की मौत हो गई थी.
अप्रैल में दक्षिण कश्मीर के शोपियां में एक कश्मीरी पंडित पर आतंकी ने फायरिंग कर दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. घाटी में दिन के दौरान दो अन्य हमलों के बाद छोटिगम गांव के बाल कृष्ण पर गोलीबारी हुई, जिसमें सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और दो प्रवासी श्रमिकों सहित तीन लोग घायल हो गए.
मार्च में, उग्रवादियों ने उत्तर प्रदेश के एक बढ़ई, मोहम्मद अकरम को मार डाला. दो दिन बाद, बिहार के एक मजदूर बिस्वजीत कुमार को गोली मार दी गई.
महिला टीचर की हत्या से देश में आक्रोश
महिला की हत्या की घटना की घाटी में व्यापक स्तर पर निंदा की जा रही है. नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘बेहद दुखद. निहत्थे नागरिकों पर निशाना बनाकर किए गए हालिया हमलों की लंबी सूची में यह एक और हमला है. निंदा एवं शोक के शब्द और सरकार का आश्वासन कि स्थिति सामान्य होने तक वे चैन से नहीं बैठेंगे...सभी खोखले प्रतीत होते हैं. रजनी की आत्मा को शांति मिले.’’
उन्होंने कहा, ‘‘रजनी जम्मू संभाग के सांबा जिले की निवासी थीं. दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सरकारी शिक्षिका के तौर पर काम कर रही थीं. एक घिनौने हमले में उनकी जान चली गई. मेरी संवेदनाएं उनके पति राजकुमार और परिवार के साथ हैं. हिंसा के कारण एक और घर तबाह हो गया.’’
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कश्मीर में हालात सामान्य होने के केंद्र के लगातार दावों के बीच लक्षित हत्याओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘भारत सरकार के कश्मीर में हालात सामान्य होने के फर्जी दावों के बीच बढ़ते लक्षित हत्याओं के मामले गहरी चिंता का विषय हैं.’’
मुफ्ती ने कहा, ‘‘कायरता के इस कृत्य की निंदा करती हूं, दुख की बात है कि ये भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा फैलाई मुस्लिम विरोधी बातों का अंजाम हैं.’’सज्जाद लोन ने भी हत्या की निंदा करते हुए कहा कि कायरता ने एक बार फिर बेशर्मी की सभी हदें पार कर दी हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘कुलगाम में सांबा की रहने वाली एक मासूम महिला शिक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. उनकी आत्मा को शांति मिले.’’ भाजपा के प्रवक्ता अल्ताफ ठाकुर ने भी हमले की कड़ी निंदा की और कहा, ‘‘ कुलगाम में आतंकवाद की एक और कायराना हरकत. निहत्थे नागरिकों पर हमला करना, वह भी महिलाओं पर, कोई बहादुरी नहीं बल्कि हताशापूर्ण कृत्य है.’’