जम्मू कश्मीर: पाकिस्तान की गोलीबारी से कठुआ के मन्यारी गावं में भारी नुकसान, स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी से की पाक को करारा जवाब देने की अपील

पाकिस्तान ने बीती रात लगभग साढ़े सात बजे से हीरानगर सेक्टर के मन्यारी गांव में भारी गोलीबारी की और मोटार्र दागे. पाक की तरफ से रातभर यह जारी रहा. इस दौरान पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया. पाकिस्तान द्वारा की गई इस गोलीबारी में हीरानगर सेक्टर के मन्यारी गांव के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए.

कठुआ के मन्यारी गावं में भारी नुकसान (Photo Credits-ANI)

श्रीनगर: पाकिस्तान की तरफ से एलओसी पर लगातार सीजफायर तोड़ा जा रहा है. शनिवार रात पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ (Kathua) जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भारत की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए एक बार फिर संघर्षविराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने बीती रात लगभग साढ़े सात बजे से हीरानगर सेक्टर के मन्यारी गांव (Manyari)  में भारी गोलीबारी की और मोटार्र दागे. पाक की तरफ से रातभर यह जारी रहा. इस दौरान पाकिस्तान ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया. भारतीय सेना की पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया.

पाकिस्तान द्वारा की गई इस गोलीबारी में हीरानगर सेक्टर के मन्यारी गांव के कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए. न्यूज एजेंसी ANI ने इसकी तस्वीर जारी की है. तस्वीरों में आप देख सकते हैं, कि पाकिस्तान द्वारा रिहायशी इलाकों में कितना नुकसान पहुंचाया गया है. स्थानीय लोगों का कहना है, "हम भाग्यशाली हैं कि बच्चे अंदर नहीं सो रहे थे. हम पीएम से अनुरोध करते हैं कि वे पाकिस्तान को करारा जवाब दें. पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी के कारण हमें पहले ही बहुत नुकसान हो चुका है."

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने कुपवाड़ा में तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में दो जवान शहीद- एक नागरिक की मौत. 

पीएम मोदी पाकिस्तान को दें करारा जवाब-

कठुआ में गोलीबारी के बाद पाकिस्तान ने रविवार सुबह कुपवाड़ा (Kupwara) के तंगधार सेक्टर (Tangdhar Sector) में पाक ने सीजफायर का उल्लंघन किया. इसमें दो जवान शहीद हो गए हैं, इसके अलावा एक नागरिक की भी मौत हो गई है. रविवार सुबह से तंगधार सेक्टर में पाक की तरफ से ताबड़तोड़ गोलीबारी जारी है, भारतीय सेना पाकिस्तान की ओर से हो रही इस गोलबारी का जवाब दे रही है.

Share Now

\