श्रीनगर: बुधवार को जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. जानकारी के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) संगठन से जुड़े 4 भारी हथियारों से लैस आतंकवादी इलाके में घिरे हुए हैं. इससे पहले, विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर, सुरक्षा बलों ने कठुआ में एक संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया था. इसके बाद कठुआ-बसंतगढ़ सीमा पर आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ की पुष्टि हुई. रक्षा प्रवक्ता के अनुसार, इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और दोनों ओर से कुछ राउंड गोलियां चलाई गई हैं.
जानकारी के अनुसार इलाके में तीन से चार आतंकवादी हैं. यह मुठभेड़ जम्मू के अखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तान रेंजर्स द्वारा बिना उकसावे के की गई गोलीबारी में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान के घायल होने के कुछ घंटों बाद हुई. सुरक्षा बलों ने इलाके को पूरी तरह से घेर लिया है.
संघर्ष विराम उल्लंघन के परिणामस्वरूप किसी के हताहत होने या घायल होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है. बता दें कि आगामी विधानसभा चुनावों से पहले जम्मू और कश्मीर में हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी जा रही हैं, यह केंद्र शासित प्रदेश में 10 साल बाद होने वाला पहला चुनाव है.
गौरतलब है कि तीन चरणों में होने वाले चुनाव 18 सितंबर से शुरू होने वाले हैं, जबकि दूसरे और तीसरे चरण के चुनाव क्रमशः 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे. मतों की गिनती और परिणाम 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद, जो एक प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन है, भारत में कई घातक हमलों के लिए जिम्मेदार रहा है. इनमें से सबसे बड़ा हमला 2019 में पुलवामा में हुआ था, जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था.