जम्मू-कश्मीर: लाल चौक पर फारुक अब्दुल्ला की बेटी और बहन को पुलिस ने लिया हिरासत में, अनुच्छेद 370 हटाने के खिलाफ कर रही थी विरोध-प्रदर्शन

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के खिलाफ श्रीनगर में प्रदर्शन कर रही पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की बेटी साफिया (Safiya) अब्दुल्ला खान और बहन सुरैया (Suraiya ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अनुच्छेद 370 के हटने के बाद लाल चौक पर प्रताप पार्क में महिलाओं ने एकत्र होकर प्रोटेस्ट कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. महिला प्रदर्शनकारियों के एक समूह का नेतृत्व कर रहीं अब्दुल्ला की बहन सुरैया और उनकी बेटी साफिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बांह पर काली पट्टी बांधकर तख्तियां पकड़े प्रदर्शन कर रहीं इन महिलाओं को पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोका

लाल चौक पर किया विरोध ( फोटो क्रेडिट- ANI )

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 (Article 370) हटाने के खिलाफ श्रीनगर में प्रदर्शन कर रही पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) की बेटी साफिया (Safiya) अब्दुल्ला खान और बहन सुरैया (Suraiya ) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अनुच्छेद 370 के हटने के बाद लाल चौक पर प्रताप पार्क में महिलाओं ने एकत्र होकर प्रोटेस्ट कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया. महिला प्रदर्शनकारियों के एक समूह का नेतृत्व कर रहीं अब्दुल्ला की बहन सुरैया और उनकी बेटी साफिया को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. बांह पर काली पट्टी बांधकर तख्तियां पकड़े प्रदर्शन कर रहीं इन महिलाओं को पुलिस ने प्रदर्शन करने से रोका और शांतिपूर्वक लौट जाने के लिए कहा लेकिन महिलाओं ने जाने से मना किया और प्रदर्शन जारी रखते हुए धरने पर बैठ गईं.

महिला सीआरपीएफ जवानों ने प्रदर्शनकारियों को पुलिस वाहनों में बैठाया. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को कवरेज के लिए आए मीडिया को बयान वितरित करने से रोकने का प्रयास भी किया. बता दें कि आर्टिकल 370 (Article 370) हटाए जानें के बाद से ही वहां के हालात को लेकर कई खबरें सामने आ रही है. जिसके बाद 40 लाख पोस्टपेड मोबाइल फोन सेवाएं शुरू भी शुरू कर दी गई हैं, दरअसल, प्रदेश में टेलीफोन और इंटरनेट सेवाओं पर 5 अगस्त से रोक लगाई गई थी.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर में पटरी पर लौट रही जिंदगी- दो महीनें बाद खुला एनआईटी श्रीनगर, सेना ने युवाओं के लिए चलाया भर्ती अभियान.

उल्लेखनीय है कि पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जे वाले आर्टिकल 370 के अधिकतर प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य को दो केन्द्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र सरकार के ऐलान के बाद कश्मीर में ऐहतियातन कई तरह की पाबंदियां लागू की गई थीं. सरकार का दावा है कि पिछले दो महीनों में घाटी में एक भी गोली नहीं चली और न ही कोई प्रदर्शन हुआ है.

फिलहाल धीरे-धीरे ही सही लेकिन जिंदगी पटरी पर लौट रही है. राज्यभर में टेलीफोन और मोबाइल सेवा बहाल होने के बाद जल्द ही इंटरनेट भी शुरू होने वाले है. करीब 70 दिन बाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) श्रीनगर मंगलवार को फिर से खुल गया. इस बीच श्रीनगर में टेरिटोरियल आर्मी के लिए भर्ती अभियान चल रहा है. जिसमें हजारों युवा बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे है. (भाषा इनपुट )

Share Now

\