जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने ढेर किया 1 आतंकी, ऑपरेशन जारी

इस दौरान आतंकियों ने सामने से फायरिंग की और जवाब में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कोकरनाग में अभी कितने आतंकी छिपे हैं.

भारतीय सेना (Photo Credits: IANS)

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के कोकरनाग में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है. दोनों तरफ से मुठभेड़ जारी है. सुरक्षाबलों को आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान आतंकियों ने सामने से फायरिंग की और जवाब में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि कोकरनाग में अभी कितने आतंकी छिपे हैं.

दूसरी तरफ सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले के करीमाबाद गांव में सुरक्षा बलों द्वारा मंगलवार को सूर्योदय से पहले शुरू किए गए तलाशी अभियान को अब खत्म कर दिया गया है. तड़के गांव में शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान कोई आतंकवादी नहीं मिला. इस दौरान सुरक्षाबलों ने पथराव कर रहे युवकों की टोली के साथ झड़प के बाद तलाशी अभियान बंद कर दिया.

यह भी पढ़ें:- जम्मू-कश्मीर: आतंकियों के खात्मे के दौरान इस साल गई 61 सुरक्षाकर्मियों की जान, 11 नागरिकों की भी हुई मौत

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में मोस्ट वांटेड आतंकवादी जाकिर मूसा को सुरक्षा कर्मियों ने मार गिराया था. मूसा का असली नाम जाकिर राशिद भट्ट था जो हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकवादी था और बाद में उसने अल कायदा से संबद्ध संगठन की अगुवाई की. वर्ष 2013 में उसने आतंकवाद की दुनिया में कदम रखा था.

Share Now

\