J&K: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एनकाउंटर जारी, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेरा
Indian Army | X

श्रीनगर: दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के समनू गांव में गुरुवार दोपहर आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई. पुलिस, सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम ने इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में विशेष जानकारी पर घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. घेरा सख्त होता देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. इससे मुठभेड़ शुरू हो गई है. मौके पर दो से तीन आतंकी छिपे होने की आशंका है. सुरक्षाबलों ने आतंकियों को चारों तरफ से घेर लिया है और लगातार दोनों ओर से भीषण गोलीबारी हो रही है. J&K: उरी सेक्टर के पास घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, दो पाकिस्तानी आतंकी ढेर.

मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने इलाके में दो आतंकियों को घेर लिया है. दोनों तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग जारी है. सेना की 34 आरआर और सीआरपीएफ की एक संयुक्त टीम को आतंकियों के छिपे होने का इनपुट मिला था. इसके आधार पर संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरा देख फायरिंग शुरू कर दी. इसके जवाब में सेना की तरफ से भी फायरिंग की जा रही है.

कुलगाम में एनकाउंटर जारी

उरी सेक्टर में घुसपैठ कर रहे आतंकी ढेर

बुधवार को नियंत्रण रेखा के पास उरी सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम किया था. कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया था. आतंकवादी खराब दृश्यता और खराब मौसम का फायदा उठाकर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. सेना के मुताबिक मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान PoK में लॉन्च कमांडर बशीर अहमद मलिक और अहमद गनी शेख के रूप में की गई है. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं.