श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा (Kupwara) में सुरक्षाबलों ने लश्कर के 3 आतंकवादियों को मार गिराया है. आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं. पिछले कई घंटों से मुठभेड़ चल रही थी. कहा जा रहा है कि ये सारे आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा है कि कुपवाड़ा मुठभेड़ में सभी तीन आतंकवादी मारे गए. आतंकी प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़े हैं. फिलहाल आतंकियों की पहचान की जा रही है. बारामूला में एनकाउंटर, 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर, एक पुलिसकर्मी शहीद.
जानकारी के मुतबिक कुपवाड़ा पुलिस को जुमागुंड में कुछ आतंकियों के घुसपैठ की कोशिश की जानकारी मिली थी. इसके बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलया. इस दौरान आतंकियों ने फायरिंग की गई. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया. तीनों आतंकी लश्कर ए तैयबा संगठन के बताए जा रहे हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया.
लश्कर के 3 आतंकी ढेर
#KupwaraEncounterUpdate: All three #terrorists killed, affiliated with proscribed #terror outfit LeT. Identification being ascertained. #Incriminating materials including arms & #ammunition recovered: IGP Kashmir@JmuKmrPolice https://t.co/WdnmmQzCUl
— Kashmir Zone Police (@KashmirPolice) May 26, 2022
2 दिनों में 6 आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सेना का अभियान लगातार जारी है. इससे पहले बारामूला जिले में बुधवार को मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद गुट के 3 पाकिस्तानी आतंकवादी मारे गए थे. इस एनकाउंटर में एक पुलिसकर्मी भी शहीद हुए.
सुरक्षाबलों न दो दिनों के दौरान अब तक 6 आतंकियों को मार गिराया है. IGP कश्मीर ने बताया कि ये आतंकी उस इलाके में 3-4 महीने से एक्टिव थे जिन्हें हम ढूंढ रहे थे. इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी शहीद हो गए.