पाकिस्तान से पीओके वापस लेकर महाराजा हरि सिंह के तरह बनाएंगे J&K: जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान से कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अवैध तरीके से कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा जमाकर बैठा है.

राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा है कि पाकिस्तान से कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को वापस लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अवैध तरीके से कश्मीर के एक हिस्से पर कब्जा जमाकर बैठा है. पकिस्तान अधिकृत कश्मीर की हालत बहुत दयनीय है. कई बार पीओके में पाकिस्तानी सरकार और सेना के जुल्मों की वजह से विद्रोह की स्थिति भी बन चुकी है.

मीडिया से बातचीत के दौरान राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अविभाज्य हिस्सा है. हमारा एक टुकड़ा अवैध रूप से पाकिस्तान के नियंत्रण में है और हम इसे वापस ले लेंगे.

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा ' हम इसे वापस लेंगे और जम्मू-कश्मीर को पूरा करेंगे जैसे जम्मू-कश्मीर को महाराजा हरि सिंह ने हमारे लिए छोड़ा था उसे वैसा ही बना देंगे.'

इससे पहले साल 2016 में प्रधानमंत्री मोदी ने खुद ऑल पार्टी मीटिंग में जोर शोर से कहा था कि कश्मीर की एक इंच जमीन भी भारत पाकिस्तान को नहीं देगा और पीओके भारत का ही हिस्सा है.

ज्ञात हो की आए दिन पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को भारत में शामिल करने के लिए आवाज उठाई जा रही है. पकिस्तान अधिकृत कश्मीर में रहने वाले लोग भी पाकिस्तान सरकार के खिलाफ सड़कों पर आते रहते हैं. यहां पर आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे समूहों की गतिविधिया चरम पर है. इसके अलावा पाकिस्तानी आर्मी भी पीओके में बहुत अत्याचार करती है.

Share Now

\