जिग्नेश मेवाणी ने पार की मर्यादा की सारी हदें, 9 मिनट में 6 बार पीएम मोदी को कहे अपशब्‍द
जिग्नेश मेवाणी (Photo Credit-PTI)

नई दिल्ली: गुजरात से विधायक जिग्नेश मेवाणी ने शुक्रवार को बिहार के गांधी मैदान में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कई अपशब्द कहे. जिग्नेश ने शुक्रवार को बिहार की राजधानी के गांधी मैदान में जनता को संबोधित करते हुए सरेआम पीएम मोदी को गाली दी. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की 'भाजपा हराओ, देश बचाओ' रैली को संबोधित करते हुए मेवाणी ने मर्यादा की सारी हदों को पार करते हुए अपने 9 मिनट के भाषण में 6 बार प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपशब्द का इस्तेमाल किया.

जिग्नेश ने कहा कि गुजरात में बिहार और उत्तर प्रदेश के लोगों को मारा गया. लेकिन प्रधानमंत्री ने एक लाइन में भी यह नहीं कहा कि गुजरातियों यूपी और बिहार के भाई-बहनों के साथ बदतमीजी मत करो. उन्होंने कहा कि इसलिए इस नमकहराम को पहचान लीजिए.

उन्होंने मोदी को कप्तान कहकर संबोधित किया और कहा कि वह नमक हराम हैं और उनकी सबसे ज्यादा नमक हरामी गुजरात के लोगों ने देखी है. उन्होंने पीएम पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात ने ऐसा मैन्यूफैक्चरिंग डिफेक्ट वाला पीस दिल्ली भेज दिया, इसके लिए वो बिहार समेत देश की करीब 130 करोड़ जनता से माफी मांगते हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में NDA का शेयरिंग फॉर्मूला, BJP और JDU बराबर सीटों पर लड़ेंगी चुनाव

जिग्नेश ने हाल ही में गुजरात में यूपी-बिहार के लोगों के साथ हुई मारपीट की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कितने नमक हराम हैं इस बात का अंदाजा इसी से लगता है कि गुजरात में उत्तर भारतीयों की पिटाई हो रही थी मगर इन नमक हराम की जुबान से एक शब्द नहीं निकल सका.

बिहार की राजधानी पटना में सीपीआई की रैली में गुरुवार (25 अक्टूबर) को तमाम विपक्षी दलों के नेता एकजुट हुए और 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. रैली को संबोधित करते हुए जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर जोरदार हमला बोला.

देश में अघोषित आपातकाल

इस रैली में कन्हैया ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश में अघोषित आपातकाल लागू है. उन्होंने कहा कि जब वो अपने साथी से मिलने एम्स पहुंचे तो डॉक्टर की वेश-भूषा में मोदी-मोदी जपने वालों ने वहां से चले जाने को कहा. उन्होंने कहा कि वो अमित शाह के बेटे नहीं हैं कि जो घोटाला कर ले तब भी जेल न जाएं. कन्हैया ने कहा कि वो आम आदमी हैं और देश के कानून का पालन करना जानते हैं.

कन्हैया ने कहा कि बीजेपी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के बहाने राजनीतिक लाभ लेना चाहती है लेकिन वह यह भूल गई कि श्रीकृष्ण सिंह का कभी भाजपा से कोई संबंध नहीं रहा.