देश के लिए झारखंड का परिणाम रहा शुभ, जनता ने दिया महत्वपूर्ण संदेश: अखिलेश यादव

हेमंत सोरेन गुरुवार को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव झारखंड की राजधानी रांची पहुंच गए हैं.

रांची, 28 नवंबर : हेमंत सोरेन गुरुवार को झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनके शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव झारखंड की राजधानी रांची पहुंच गए हैं. उन्होंने हेमंत सोरेन को बधाई दी. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "मैं हेमंत सोरेन, नवनिर्वाचित विधायकों और इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगियों को बधाई देता हूं. जिन्हें जनता ने फिर से चुना है और राज्य में दोबारा सरकार बनाई है. मैं जनता का आभार प्रकट करता हूं कि उन्होंने इंडिया गठबंधन और हेमंत सोरेन को एक बार फिर मौका दिया है."

उन्होंने आगे कहा, "जनता ने झारखंड को खुशहाली, विकास के रास्ते पर लाने के लिए वोट दिया है. देश के लिए झारखंड का परिणाम बहुत ही शुभ रहा और इसने महत्वपूर्ण संदेश भी दिया है. यहां की जनता ने अलग-अलग परिस्थिति के बावजूद सूझबूझ का परिचय दिया और समझदारी के साथ एक प्रोग्रेसिव सरकार चुनी है. मैं हेमंत सोरेन और यहां की जनता का धन्यवाद करता हूं." महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "इंडिया गठबंधन कहीं हारा तो कहीं जीता भी. गठबंधन के जितने भी लीडर्स हैं, उनके बीच बातचीत की जाएगी. हमें उम्मीद है कि आने वाले समय में गठबंधन और भी मजबूत होगा." यह भी पढ़ें : Disawar Satta King: क्या है दिसावर सट्टा चार्ट रिजल्ट? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

सपा अध्यक्ष ने भाजपा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "मैं सुप्रीम कोर्ट को धन्यवाद देता हूं. बीजेपी का यही चरित्र है वो संविधान पर भरोसा नहीं करती है और अपने लाभ के लिए तोड़-मरोड़कर काम करती है. हम बधाई देते हैं सुप्रीम कोर्ट को, जिन्होंने ऑब्जर्व किया है कि उत्तर प्रदेश में घटनाएं हो रही है." उन्होंने आगे कहा, "हम महाराष्ट्र में हार गए, लेकिन आने वाले समय में और मजबूती के साथ खड़े होंगे. हम बेरोजगारी, महंगाई, किसान और आदिवासी भाई-बहनों के अधिकारों के लिए लगातार लड़ाई लड़ते रहेंगे."

Share Now

\