झारखंड: चलती गाड़ी में प्रेमिका ने प्रेमी को जलाया जिंदा, कहा- 'मैं उसके बच्चे की मां बनने वाली हूं इसलिए मुझे मारना चाहता है'

रांची में एक गर्भवती महिला ने अपने प्रेमी पर चलती गाड़ी में तेल छिड़क कर आग लगा दी और मौके से फरार हो गई. पीड़ित युवक आग से बुरी तरह से झुलस गया है उसे रिम्स में भर्ती कराया गया. गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है, गाड़ी में जल रहे युवक को घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने ऐन वक्त पर बचा लिया....

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Pixabay)

झारखंड: रांची में एक गर्भवती महिला ने अपने प्रेमी पर चलती गाड़ी में तेल छिड़क कर आग लगा दी और मौके से फरार हो गई. पीड़ित युवक आग से बुरी तरह से झुलस गया है उसे रिम्स में भर्ती कराया गया. गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी है. गाड़ी में जल रहे युवक को घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने ऐन वक्त पर बचा लिया. पुलिस के हाथ युवती का लिखा हुआ लेटर लगा है जिसमें उसने लिखा की वो अपने प्रेमी दीपक साहू के बच्चे की मां बनने वाली है. जब उसने ये बात उसे बताई तो प्रेमी ने उसे कहा कि अगर वो जिन्दा रहना चाहती है तो बच्चा गिरा दे और उसे भूल जाए. युवती के अनुसार वो अपने आनेवाले बच्चे से बहुत खुश थी और उसे मारना नहीं चाहती थी. इसलिए उसने अपने और अपने होनेवाले बच्चे के लिए ये कदम उठाया.

खबरों के मुताबिक आरोपी सुशीला और उसका प्रेमी दीपक गाड़ी में बैठकर कहीं जा रहे थे. इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी सुशीला ने गाड़ी में पड़ी हुई पेट्रोल की बोतल अपने प्रेमी पर उड़ेल दी और उसे आग के हवाले कर दिया. प्रेमी को जलाते ही युवती चलती कार से नीचे कूद गई. आसपास के लोगों ने जलती हुई चलती गाड़ी में युवक को जलते हुए देखा और उसे गाड़ी से निकाला.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: प्रेमी-प्रेमिका की गला रेत कर हत्या, जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

पीड़ित दीपक के भाई ने बयान में पुलिस को बताया कि आरोपी महिला कई दिनों से उसके भाई को पैसों के लिए ब्लैमेल कर रही थी और पैसे न देने पर जिन्दा जलाने की धमकी भी दी . फिलहाल पुलिस आरोपी महिला की तलाश में जुटी हुई है और पूरे मामले की जांच कर रही है.

Share Now

\