Jharkhand Shocker: गिरिडीह में भीड़-भाड़ वाले टैक्सी स्टैंड में युवक की धारदार हथियारों से हत्या
झारखंड के गिरिडीह शहर में भीड़-भाड़ वाले टैक्सी स्टैंड में बुधवार को छोटी कुमार नामक युवक पर पांच-छह लोगों ने धारदार हथियारों से हमला किया. उसे आनन-फानन हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
गिरिडीह, 15 मई : झारखंड के गिरिडीह शहर में भीड़-भाड़ वाले टैक्सी स्टैंड में बुधवार को छोटी कुमार नामक युवक पर पांच-छह लोगों ने धारदार हथियारों से हमला किया. उसे आनन-फानन हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. युवक शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह गांव का रहने वाला था. दिनदहाड़े हुई वारदात से शहर में दहशत फैल गई.
युवक की मौत के बाद गुस्साए लोगों ने गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के पास करीब एक घंटे तक सड़क जाम कर दिया. वारदात की तफ्तीश में जुटी पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे जमीन विवाद हो सकता है. इसके पहले उसके एक अन्य रिश्तेदार की जमीन विवाद में हत्या हो चुकी है. यह भी पढ़ें : West Bengal: पीओके भारत का है और हम उसे लेकर रहेंगे, बंगाल में विपक्ष पर बरसे अमित शाह
छोटी कुमार की शादी तीन माह पहले ही हुई थी. बताया जा रहा है कि वह कोर्ट में किसी मामले में सुनवाई के बाद घर जाने के लिए टैक्सी स्टैंड के पास पहुंचा था, तभी उसपर हमला किया गया. वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है. पुलिस इसके आधार पर आरोपियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.