झारखंड में SDM ज्योति मौर्य जैसा एक मामला सामने आया है. यहां पिज्जा डिलीवरी का काम करने वाला एक युवक ने लोन लेकर पढ़ाया. लेकिन पत्नी की जैसे ही नौकरी लगी.वह वैसे ही पति को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई. झारखंड केगोड्डा जनपद के नगर थाना इलाके के कठौन गांव के रहने वाले टिंकू यादव ने बताया कि उसकी शहर के बढ़ौना मोहल्ले की रहने वाली प्रिया कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद उसने पत्नी का भविष्य बनाने को लेकर उसके कहने पर ढाई लाख रुपया लोन लेकर नर्सिंग का कोर्स करवाया. लेकिन नौकरी लगने के बाद वह किसी दूसरे लड़के साथ भाग गई.
टिंकू यादव ने बताया कि लोन लेने की वजह से उसकी आर्थिक हालत बिगड़ गई है. क्योंकि उसके पास सैलेरी आने पर लों भरने की वजह से पैसे ही नहीं बचते थे. उसे आशा कि थी कि पत्नी की पढाई पूरी होने के बाद नौकरी लगने के बाद आर्थिक हालात ठीक हो जायेगा. लेकिन उसके साथ इसके उल्टा हुआ. वही दूसरे के साथ भाग जाने पर टिंकू ने पत्नी प्रिया के खिलाफ पुलिस स्टेशन में केस दर्ज करवाया है.
Tweet;
पिज्जा डिलीवरी बॉय ने पत्नी को कराया नर्सिंग कोर्स, नौकरी लगते ही बॉयफ्रेंड के साथ फरार
◆ झारखंड के गोड्डा क्षेत्र की है घटना
◆ नर्सिंग कोर्स के लिए पति ने लिया था 2.5 लाख रुपए का लोन #Jharkhand #ViralStory | Pizza Delivery Boy Story pic.twitter.com/oWGLuuePE7
— News24 (@news24tvchannel) October 4, 2023











QuickLY