![Jharkhand Shocker: शराब के लिए गर्भवती पत्नी ने पति को पैसे देने से किया इनकार, गुस्से में आकर गला दबाकर कर दी हत्या Jharkhand Shocker: शराब के लिए गर्भवती पत्नी ने पति को पैसे देने से किया इनकार, गुस्से में आकर गला दबाकर कर दी हत्या](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/01/पंजाब-में-जहरीली-शराब-ने-ली-जान-380x214.jpg)
Jharkhand Shocker: झारखंड पुलिस ने चतरा जिले के एक गांव में सात महीने की गर्भवती पत्नी की कथित तौर पर हत्या के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति पर आरोप है कि उसने अपने अपनी अपनी स जब शराब के लिए पैसे मांगे. लेकिन उसने पैसा देने से मना कर दिया. जिसके गुस्से में आग- बबूला उसका पति उसे बेरहमी से पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या कर दी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पति को पुलिस गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गय है.
पुलिस के अनुसार वारदात के बाद आरोपी की पहचान तिलेश्वर के रूप में हुई है. जिसकी शादी पिछले साल 25 मई को प्रिया देवी नाम की एक लड़की के साथ हुई थी. पुलिस स्टेशन में दी शिकात के अनुसार प्रिया के भाई नरेश गंझू, जो हजारीबाग निवासी है. उसने बहन की हत्या के बाद पुलिस स्टेशन में दी शिकायत में बताया कि तिलेश्वर हर दिन शराब का सेवन करता था. शराब पीकर आने के बाद वह उसकी बहन प्रिया के साथ मारपीट करता था. नरेश ने कहा कि उसने शराब खरीदने के लिए घरेलू सामान भी बेच दिया. यह भी पढ़े: UP Murder Case: उत्तर प्रदेश में शराब के लिए पैसे नहीं देने पर बेटे ने की मां की हत्या
मृतक प्रिया देवी के भाई नरेश ने पुलिस को बताया कि गुरुवार को उसके जीजा तिलेश्वर ने शराब खरीदने के लिए उससे पैसे मांगे. लेकिन उसने इंकार कर दिया. जिसके बाद उसने उसकी बहन का पिटाई करने के बाद उसकी बहन की गला दबाकार हत्या कर दिया.
वारदाता के बाद पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम भेजने के बाद रोपी तिलेश्वर की तलाश करने के बाद उसे गिरफ्तार किया. जिसके खिलाफ पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है.