झारखंड: दुमका में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में एक जवान शहीद, 4 घायल
दुमका में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ (Photo Credits: ANI)

झारखंड (Jharkhand) के दुमका (Dumka) में नक्सलियों (Naxals) के साथ मुठभेड़ में एसएसबी का 1 जवान शहीद हो गया है. एसपी वाई. एस. रमेश (Y S Ramesh) ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ (Encounter) में एक जवान शहीद हुआ है जबकि चार अन्य जवान घायल हुए हैं. उन्होंने बताया कि हमारी जानकारी के अनुसार, 4-5 नक्सलियों को गोली लगी है. जानकारी के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल जवान को हेलिकॉप्टर (Helicopter) से रांची (Ranchi) भेजा गया है जबकि अन्य घायल हुए तीन जवानों का इलाज दुमका सदर अस्पताल में चल रहा है.

इससे पहले 28 मई को झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले में हुरडा जंगलों के निकट नक्सलियों ने सिलसिलेवार आईईडी विस्फोट किए जिनमें 15 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. इस दौरान एक पुलिस अधिकारी ने बताया था कि सीआरपीएफ की विशेष जंगल युद्ध इकाई कोबरा और राज्य पुलिस का संयुक्त दल जिले में कुचाई इलाके के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान चला रहा था तभी तड़के करीब पांच बजे ये विस्फोट हुए. यह भी पढ़ें- झारखंड: बीफ को लेकर फेसबुक पर आपत्तिजनक पोस्ट लिखने के लिए शिक्षक गिरफ्तार

पुलिस महानिरीक्षक (ऑपरेशन) आशीष बत्रा ने बताया था, ‘‘माओवादियों के आईईडी विस्फोटों में 15 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. घायल हुए 15 लोगों में से दो की हालत गंभीर है.’’ एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घायल हुए जवानों में 13 जवान कोबरा बटालियन के हैं. घायल जवानों को विमान के जरिए राज्य की राजधानी रांची लाया गया.

भाषा इनपुट