Jharkhand: डेंगू और चिकनगुनिया का कहर, अब तक 500 से ज्यादा मरीज मिले, अचानक खत्म होने लगती हैं प्लेटलेट्स

झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया का बढ़ता प्रकोप डराने लगा है स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक इन दोनों बीमारियों के 500 से ज्यादा मरीज मिले हैं. इसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है.

रांची, 15 अक्टूबर: झारखंड में डेंगू और चिकनगुनिया का बढ़ता प्रकोप डराने लगा है स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अब तक इन दोनों बीमारियों के 500 से ज्यादा मरीज मिले हैं. इसे लेकर विभाग ने अलर्ट जारी किया है. राज्य मुख्यालय ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को पत्र लिखकर डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया के मामलों पर नजर रखने और सभी सरकारी अस्पतालों में इन बीमारियों के इलाज के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में फिलहाल डेंगू के 15 मरीज भर्ती हैं, जिनका इलाज आइसोलेशन वार्ड में किया जा रहा है. आफत की बारिश: मुंबई एयरपोर्ट पर 8 फ्लाइट डायवर्ट, विजयवाड़ा में बाढ़ का अलर्ट, गोवा में केबल पुल गिरा

डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज रांची में पाये गये हैं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक सितंबर महीने में रांची में डेंगू के लिए 529 सैंपल की जांच की गई इनमें से 71 प़ॉजिटिव केस पाये गये चिकनगुनिया के भी इतने ही सैंपल की जांच में 98 लोग इससे पीड़ित पाये गये पूरे राज्य की बात करें तो इस महीने कुल 1092 सैंपल की जांच में 141 लोग डेंगू और 182 लोग चिकनगुनिया से पीड़ित पाये गये

इधर रांची के नगर निगम ने शहर के तीन वाडरें मे डेंगू के लार्वा की जांच के लिए सैंपल सर्वे किया वार्ड नंबर 51,52 और 53 के घरों से जुटाये गये सैंपल में कुल 552 घरों में डेंगू के लार्वा पाये गये इस रिपोर्ट के आधार पर रांची की मेयर आशा लकड़ा ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया है कि निगम क्षेत्र में युद्ध स्तर पर कोल्ड फॉगिंग शुरू करायें इसके साथ ही नालियों और जलजमाव वाले क्षेत्रों में हैंड स्प्रे का भी निर्देश दिया गया है

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने सभी सिविल सर्जन को भेजे गये निर्देश में कहा है कि इन बीमारियों के सैंपल जांच से लेकर इलाज तक की व्यवस्था पर निगरानी रखें

Share Now

\