झारखंड के मुख्य सचिव डॉ डी के तिवारी (DK Tiwari) ने शनिवार को कहा कि मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका के कारण ही उसे लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है. मुख्य सचिव डा. डी के तिवारी ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर कहा कि प्रेस-मीडिया की स्वतंत्रता स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र को बनाये रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) पत्रकारिता की आजादी और समाज के प्रति उसकी जिम्मेदारियों का प्रतीक है.
उन्होंने कहा, "प्रेस-मीडिया राज्य और देश में अमन-चैन, शांति एवं आपसी सौहार्द बनाए रखने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाता है." तिवारी ने समस्त मीडिया कर्मियों एवं प्रेस से जुड़े लोगों को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं.
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव डॉ सुनील कुमार वर्णवाल ने कहा कि प्रेस-मीडिया लोकतंत्र का महत्वपूर्ण और मजबूत स्तंभ है. देश की आजादी में भी मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही थी. वर्तमान समय में लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में मीडिया की भूमिका बहुत महत्त्वपूर्ण है.