रांची, झारखंड की राजधानी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां नामकुम थाना क्षेत्र के जी.डी. गोयनका स्कूल में पुलिस ने बुधवार सुबह बड़ी छापेमारी की. इस कार्रवाई ने स्कूल प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है. सूचना के अनुसार, स्कूल के भीतर भारी मात्रा में नकदी मिलने की खबर है, और पुलिस नोटों की गिनती के लिए मशीन भी मंगवा चुकी है.
कैसे हुई छापेमारी?
रांची पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्कूल परिसर में बड़ी मात्रा में कैश छिपाया गया है. इसी आधार पर पुलिस ने रेड की योजना बनाई और कई कमरों की तलाशी ली जा रही है. छापेमारी के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
रांची: झारखंड पुलिस द्वारा नामकुम स्थित जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई। इस बरामदगी के बाद आयकर विभाग की टीम स्कूल पहुंची, जहां वे फिलहाल नकदी की गिनती कर रहे हैं। धन के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच जारी है। pic.twitter.com/pDh343sQaH
— IANS Hindi (@IANSKhabar) October 30, 2024
चुनाव से पहले बढ़ी कार्रवाई
झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस और विभिन्न जांच एजेंसियां राज्यभर में लगातार छापेमारी कर रही हैं. हाल के दिनों में रांची के अलावा साहिबगंज और कोडरमा जिलों में भी भारी मात्रा में नकदी बरामद हो चुकी है. पुलिस का कहना है कि चुनाव के मद्देनजर किसी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
रांची नामकुम थाना क्षेत्र में स्थित जीडी गोयनका स्कूल में भारी संख्या में पहुँची पुलिस
जीडी गोयनका स्कूल में कार्यरत कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर जांच कर रही पुलिस
भारी मात्रा में कैश बरामद होने की सूचना सूत्र
फिलहाल इस जांच के पीछे का कारण सामने नहीं आ पाया है#Jharkhand pic.twitter.com/WU4RvSw3Ts
— Dhananjay Mandal (@dhananjaynews) October 30, 2024
नकदी बरामदगी पर सवाल
जी.डी. गोयनका स्कूल में नकदी मिलने की इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. पुलिस यह जांच कर रही है कि इतनी बड़ी मात्रा में कैश स्कूल में क्यों रखा गया था और क्या इसका चुनावी गतिविधियों से कोई संबंध है. मामले में आगे की जांच जारी है, और पुलिस जल्द ही अधिक जानकारी साझा करेगी.
इस छापेमारी ने राज्यभर में हलचल पैदा कर दी है, और अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि जांच में और क्या खुलासे होते हैं.