Jharkhand: झारखंड निवासी बीसीए छात्र ने किया सुसाइड
Representational Image (File Photo)

ग्रेटर नोएडा, 2 दिसंबर : ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा 2 इलाके में एक बीसीए के छात्र ने खुदकुशी कर ली है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है.

छात्र अपनी बहन के साथ ग्रेटर नोएडा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. मूल रूप से वह देवघर, झारखंड का रहने वाला है. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 1 नवंबर को थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत छात्र राजमणि पुत्र संजय कुमार राय, निवासी विलियम्स टाउन, जिला देवघर, झारखंड, उम्र 22 ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर सेक्‍टर अल्फा 2 में जाकर छानबीन शुरू की. यह भी पढ़ें : देश के वास्तविक मूल्यों से मेल खाता सही विमर्श तैयार हो रहा है: आरएसएस नेता

मृतक अपनी बहन के साथ सेक्टर अल्फा 2 में रहकर बीसीए द्वितीय वर्ष की पढ़ाई कर रहा था. गौरतलब है की इससे पहले भी कई और छात्रों ने आत्महत्या की है और उन पर पढ़ाई का बोझ रहता है. फिलहाल इस मामले में भी पुलिस घर वालों और छात्र के दोस्तों से पूछताछ कर रही है और असल वजह पता लगाने की कोशिश में जुटी है.