Jharkhand Assembly Election 2019: झारखंड विधानसभा चुनाव की तारीख में अब कुछ दिन ही शेष बचे हैं. समय करीब आते ही तमाम पार्टियां पूरे जोर-शोर से प्रचार में जुट गई हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस (Congress) ने अपने स्टार प्रचारकों के नाम का लिस्ट जारी किया है. कांग्रेस की तरफ जारी लिस्ट में अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Former PM Manmohan Singh) कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) गुलाम नबी आजाद समेत तकरीबन 40 नेताओं का नाम शामिल है. वहीं इस लिस्ट में प्रियंका गांधी वाड्रा का नाम गायब है. महाराष्ट्र में मची सियासी हलचल के बाद झारखंड में कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं. कांग्रेस अब पूरी कोशिश में है कि सत्ता में फिर से वापसी हो सके.
बता दें कि इस बार के चुनाव से पहले कई उलटफेर नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन (JSU) की जारी दोस्ती में इस विधानसभा चुनाव में दरार पड़ गई है. आलम ऐसा है कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ के सामने ही आजसू ने अपना उम्मीदवार उतार दिया है. सूत्रों का कहना है कि बीजेपी 12 सीटें देने को राजी है, परंतु आजसू 19 सीटों पर अड़ी हुई है. इसी सीटों के बंटवारे ने इनकी दोस्ती में दरार डाल दिया है. वहीं प्रदेश महामंत्री अनंत ओझा ने कहा है कि, आजसू से पार्टी नेतृत्व की बात चल रही है. उम्मीद है कि सीटों पर सहमति बन जाएगी.
Congress party issues a list of 40 star campaigners for the first phase of the upcoming #JharkhandAssemblyPolls. Party's interim president Sonia Gandhi, former PM Manmohan Singh and Rahul Gandhi among the star campaigners. The state undergoes elections on 30th November. pic.twitter.com/WxG8ZZVwWt
— ANI (@ANI) November 14, 2019
उल्लेखनीय है कि बीजेपी ने 2014 विधानसभा चुनाव में 37 सीटें जीती थी, वहीं उसके सहयोगी दल ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (एजेएसयू) ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी. किस भी दल को सूबे की सत्ता हासिल करने के लिए 81 सदस्यीय विधानसभा में बहुमत के लिए 41 सीटों पर जीत हासिल करनी पड़ेगी. झारखंड का चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है 30 नवंबर को पहले चरण का मतदान होगा. जबकि 7 दिसंबर को दूसरा, 12 दिसंबर को तीसरा, 16 दिसंबर को चौथा और 20 दिसंबर को पांचवें चरण के वोट डाले जाएंगे. जबकि 23 दिसंबर को रिजल्ट जारी किए जाएंगे.