Jharkhand Assembly Election Results 2024: झारखंड में हेमंत सोरेन दूसरी बार सरकार बनाने की ओर अग्रसर, 53 सीटों पर 'इंडिया' ब्लॉक को बढ़त
झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआई (एमएल) गठबंधन स्पष्ट बहुमत के साथ दूसरी बार सरकार बनाने की ओर बढ़ गया है. राज्य की 81 सीटों पर जारी मतगणना में दोपहर 1.30 बजे तक के रुझानों में इस सत्तारूढ़ गठबंधन ने 53 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है.
रांची, 23 नवंबर : झारखंड में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाला झामुमो, कांग्रेस, राजद और सीपीआई (एमएल) गठबंधन स्पष्ट बहुमत के साथ दूसरी बार सरकार बनाने की ओर बढ़ गया है. राज्य की 81 सीटों पर जारी मतगणना में दोपहर 1.30 बजे तक के रुझानों में इस सत्तारूढ़ गठबंधन ने 53 सीटों पर बढ़त हासिल कर ली है. यह संख्या बहुमत के न्यूनतम आंकड़े 41 से 12 ज्यादा है. एनडीए के उम्मीदवार 25 सीटों और जेएलकेम को एक सीट पर बढ़त है.
झारखंड के अब तक के राजनीतिक इतिहास में यह पहली बार है, जब कोई सरकार लगातार दूसरी बार रिपीट करती दिख रही है. 2019 के चुनाव में हेमंत सोरेन की अगुवाई वाले गठबंधन ने 47 सीटें हासिल की थी. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सीएम हेमंत सोरेन ने बरहेट सीट पर 9वें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के गमालियल हेंब्रम पर 18,375 मतों से बढ़त बनाई है. पूर्व सीएम चंपई सोरेन ने सरायकेला सीट पर भाजपा के गणेश महली पर 39,105 मतों से बढ़त बनाई है. यह भी पढ़ें : Parli Election Results 2024: महाराष्ट्र के पर्ली सीट से NCP उम्मीदवार धनंजय मुंडे चुनाव जीते, NCP-SCP के राजेसाहेब श्रीकृष्ण देशमुख हारे
जेल में बंद हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री आलमगीर आलम की पत्नी निशात आलम को कांग्रेस ने पाकुड़ सीट से प्रत्याशी बनाया था. उन्होंने 11वें राउंड की गिनती के बाद 47,809 मतों से बढ़त हासिल कर ली है. रांची सदर सीट पर भाजपा के सीपी सिंह लगातार सातवीं बार बड़ी जीत हासिल करते दिख रहे हैं. उन्होंने सातवें राउंड में 40,958 मतों से बढ़त बना ली है.
हेमंत सरकार के मंत्रियों की सीटों की बात करें तो लोहरदगा सीट से कांग्रेस के डॉ. रामेश्वर उरांव 13वें राउंड के बाद 23,513 मतों से आगे हैं. चाईबासा से झामुमो के दीपक बिरुआ ने 15 राउंड की गिनती के बाद 41,180 मतों से बढ़त बनाई है. घाटशिला सीट पर झामुमो के रामदास सोरेन ने 11वें राउंड के बाद भाजपा के प्रत्याशी और पूर्व सीएम चंपई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन पर 11,757 मतों से बढ़त हासिल कर ली है. जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर कांग्रेस कोटे के मंत्री बन्ना गुप्ता हारते दिख रहे हैं. यहां जदयू के सरयू राय ने सात राउंड की गिनती के बाद 25,803 मतों से बढ़त हासिल की है.
जामताड़ा में कांग्रेस कोटे के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने आठवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा की सीता सोरेन पर 33,481 मतों से बढ़त बना ली है. गढ़वा सीट पर झामुमो कोटे के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर पिछड़ते दिख रहे हैं. यहां नौवें राउंड की गिनती के बाद भाजपा के सत्येंद्र नाथ तिवारी ने 13,416 मतों से बढ़त बना ली है. डुमरी सीट पर झामुमो कोटे की मंत्री बेबी देवी भी पिछड़ गई हैं. यहां 13वें राउंड की गिनती के बाद जेएलकेएम के जयराम महतो ने 806 मतों से बढ़त बना ली है.
लातेहार सीट पर झामुमो कोटे के मंत्री बैद्यनाथ राम भी पिछड़ गए हैं. यहां भाजपा के प्रकाश राम 11वें राउंड की गिनती के बाद 491 मतों से आगे हैं. महागामा सीट पर कांग्रेस कोटे की मंत्री दीपिका पांडेय भी 10वें राउंड की गिनती के बाद पिछड़ गई हैं. यहां भाजपा के अशोक कुमार ने 1,657 मतों से बढ़त बनाई है.