बुराड़ी के बाद हजारीबाग में सुसाइड कांड- एक ही परिवार के 6 लोगों ने की आत्महत्या, मचा हड़कंप

खबरों के मुताबिक मृतक के घर से पुलिस को एक लिफाफा मिला है. जिसमें गणित की सूत्र के आधार पर आत्महत्या की वजह को समझाया गया है. इस तरह से लिखा है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

रांची. राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में भाटिया परिवार के 11 लोगों की सामूहिक आत्महत्या का मामला अभी सुलझा नहीं था. तभी झारखंड के हजारीबाग जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जहां एक ही परिवार के छह लोगों का शव रविवार सुबह उनके घर में मिला हैं. मृतकों में महावीर प्रसाद माहेश्वरी, पत्नी किरण माहेश्वरी, बेटा नरेश माहेश्वरी, बहू प्रीति माहेश्वरी, पोता अमन और पोती अनवी हैं.

समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के मुताबिक परिवार के पांच लोगों ने फांसी और एक ने अपार्टमेन्ट से छलांग लगाकर आत्महत्या की है. बता दें कि मृतक का पूरा परिवार बोड़म बाजार के पास खजांची तालाब के निकट बने सीडीएम शुभम अपार्टमेंट में रहता था. वहीं आत्महत्या की वजह को कर्ज से भी जोड़कर देखा जा रहा है. इनका काजू का व्यपार था.

खबरों के मुताबिक मृतक के घर से पुलिस को एक लिफाफा मिला है. जिसमें गणित की सूत्र के आधार पर आत्महत्या की वजह को समझाया गया है. इस तरह से लिखा है सूत्र- बीमारी+दुकान बंद+दुकानदारों का बकाया न देना + बदनामी + कर्ज = तनाव (टेंशन) = मौत. फिलहाल अभी तक तो इस बात कोई पुष्टि नहीं हुई है कि यह आत्महत्या है या हत्या. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

गौरतलब है कि दिल्ली की सबसे बड़ी सनसनीखेज घटना में बुराड़ी स्थित एक घर में एक जुलाई की सुबह एक ही परिवार के 11 लोग संदिग्ध हालात में मृत पाए गए थे. मृतकों में सात महिलाएं व चार पुरुष थे, जिनमें दो नाबालिग थे.

Share Now

\