जेट एयरवेज की सभी उड़ानें आज से बंद, आखिरी फ्लाइट रात 10:30 बजे हुई रवाना
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter/@jetairways)

देश की अग्रणी जेट एयरवेज (Jet Airways) एयरलाइंस बुधवार यानी आज रात से अस्थायी रूप से अपनी सभी उड़ानें बंद कर देगी. जी हां आर्थिक तंगी की वजह से जेट एयरवेज ने अस्थायी रूप से परिचालन बंद करने की घोषणा कर दी है. बैंकों द्वारा 400 करोड़ रुपये का इमर्जेंसी फंड देने से इनकार के बाद कंपनी ने कहा कि सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को तत्काल प्रभाव से रद्द किया जा रहा है. कंपनी के पास ईंधन और अन्य खर्चों के लिए धन की कमी है. जेट एयरवेज एयरलाइन की आखिरी उड़ान करीब 10.30 बजे रात में रवाना होगी.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयरलाइन को वित्तीय नुकसान ने तबाह कर दिया है. इसके अलावा स्थायी तौर पर कर्जदाताओं ने 400 करोड़ रुपये का फाइनेंस करने से इनकार कर दिया है. जेट एयरवेज की आखिरी फ्लाइट 9W 2502 अमृतसर-मुंबई-दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी.

यह भी पढ़ें- आज रात लग सकता है जेट एयरवेज पर ताला, बैंकों से नहीं मिली 400 करोड़ रुपये की मदद

जेट एयरवेज की उड़ाने बंद होने से एयरलाइंस के 16,000 से ज्यादा कर्मचारियों पर पड़ेगा. जेट एयरवेज के सीनियर कमांडर असीम वालियानी ने बताया कि एयरलाइंस के पायलटों को बीते साढ़े तीन महीनों से कोई सेलरी नहीं मिली है. इसके अलावा बाकी कर्मचारियों को एक महीने की सेलरी नहीं मिली है.

एयरलाइन की फिलहाल केवल पांच फ्लाइट्स ऑपरेशनल है, जिसके जरिए 25 उड़ानों का संचालन किया जा रहा है. जेट ने अपने ज्यादातर उड़ानों को पहले ही बंद कर दिया है और उसके बेड़े के 90 फीसदी विमान सेवा में नहीं है.