वित्तीय संकट से जूझ रही जेट एयरवेज (Jet Airways) से एक और अधिकारी ने इस्तीफा दे दिया है. दरअसल, जेट एयरवेज के डिप्टी चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अमित अग्रवाल (Amit Agrawal) ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव (Immediate Effect) से इस्तीफा दिया है. उन्होंने व्यक्तिगत कारणों (Personal Reasons) से इस्तीफा दिया है. इससे पहले 9 मई को जेट एयरवेज के पूर्ण कालिक निदेशक गौरंग शेट्टी (Gaurang Shetty) ने व्यक्तिगत कारणों से कंपनी और निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया था.
जेट एयरवेज ने शेयर बाजारों को दी सूचना में कहा था कि गौरंग शेट्टी ने 23 अप्रैल को त्यागपत्र दिया था. उन्होंने निजी कारणों से इस्तीफा दिया. वह पिछले कई सालों में एयरलाइन में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं. गौरंग शेट्टी के इस्तीफे के बाद पिछले एक महीने में तीन लोग कंपनी छोड़कर जा चुके हैं. यह भी पढ़ें- जेट के कर्मचारियों ने राजनाथ सिंह से की मामले में हस्तक्षेप करने की मांग
Jet Airways Deputy Chief Executive Officer and Chief Financial Officer, Amit Agrawal has resigned due to personal reasons with immediate effect. pic.twitter.com/mJmfzk8Dgr
— ANI (@ANI) May 14, 2019
जेट एयरवेज के निदेशक मंडल में अब केवल तीन निदेशक रॉबिन कामारक, अशोक चावला और शरद शर्मा रह गए हैं. गौरंग शेट्टी से पहले स्वतंत्र निदेशक राजश्री पाथी और गैर-कार्यकारी निदेशक नसीम जैदी ने इस्तीफा दिया था.