शर्मनाक! पढ़ाई में अच्छी थी बहन, ईर्ष्या के चलते भाई दो साल तक करते रहे गैंगरेप
यूपी से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. बता दें की सीतापुर में एक बच्ची के लिए उसकी पढ़ाई ही मुसीबत बन बई. आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के अच्छी स्टूडेंट होने के चलते उसके भाई ही उससे ईर्ष्या करने लगे. आरोप है कि दो चचेरे भाई करीब दो साल तक सिर्फ इसलिए अपनी बहन का बलात्कार करते रहे ताकि वो पढ़ने में उनके मुकाबले कमजोर हो जाए.
सीतापुर. यूपी (Uttar Pradesh) से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है. बता दें की सीतापुर (Sitapur) में एक बच्ची के लिए उसकी पढ़ाई ही मुसीबत बन बई. आठवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा के अच्छी स्टूडेंट होने के चलते उसके भाई ही उससे ईर्ष्या (Jealous cousins) करने लगे. आरोप है कि दो चचेरे भाई (Jealous cousins) करीब दो साल तक सिर्फ इसलिए अपनी बहन का बलात्कार करते रहे ताकि वो पढ़ने में उनके मुकाबले कमजोर हो जाए.
चौकानेवाली बात यह है कि इस पुरे मामले में स्कूल के एक शिक्षक (School Teacher) पर भी दोनों भाइयों का साथ देने और छात्रा से बलात्कार (Rape) करने का आरोप लगा है. इस घटना का खुलासा तब हुआ जब इसके वीडियो परिवार के वॉट्सऐप ग्रुप (WhatsApp Group) पर भेजे गए. यह भी पढ़े-दो बहनों के साथ 12 लोगों ने कथित रूप से किया बलात्कार, आरोप में एक व्यक्ति और उसका बेटा गिरफ्तार, मामला दर्ज
इस मामले की शिकायत मिलने के बाद पुलिस (Police) तुरंत हरकत में आयी और एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. यह पूरा मामला यूपी (Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur) के महोली थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
इस वारदात को लेकर एडिशनल एसपी (उत्तर) मधुवन कुमार सिंह ने कहा कि मेडिकल रिपोर्ट (Medical Report) में भी रेप की पुष्टि हो चुकी है. शुरूवाती जांच में यह पता चला है कि बच्ची से जलने वाले भाई (Jealous cousins) चाहते थे कि उसकी पढ़ाई खराब हो जाए क्योंकि वह हमेशा आगे रहती थी जबकि वे फेल हो जाते थे. यह भी पढ़े-हैदराबाद: 5 साल की बच्ची से रेप के आरोप में 12 साल के लड़के को सुनाई गई ये सजा
वही पूरा मामले पर सीतापुर (Sitapur) के एसपी एलआर कुमार ने बताया है, ‘हमने शिकायत का संज्ञान लिया है और हम जल्द से जल्द मैजिस्ट्रेट के सामने उसका बयान दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं. ताकि आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा सके.