प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदाबेन (Jashodaben) गुरुवार को आगरा के एक प्रमुख मंदिर में दर्शन करने गईं. अपनी यात्रा के दौरान, पत्रकारों ने उनसे संपर्क किया, जो उनके पति (नरेंद्र मोदी) की तीसरी बार सत्ता में वापसी पर उनकी प्रतिक्रिया जानना चाहते थे. इस पर जशोदाबेन मुस्कुराईं, लेकिन टिप्पणी करने से परहेज किया. उनके भाई अशोक मोदी ने बताया कि जशोदाबेन ने सुबह मेहंदीपुर बालाजी मंदिर में दर्शन किए और शाम को कार से गुजरात के लिए रवाना हो गईं. बता दें कि जशोदाबेन मीडिया से दूर ही रहती हैं और अक्सर सवालों या किसी भी तरह की टिप्पणी से बचती हैं. वे बेहद सरल स्वभाव की हैं और सादा जीवन जीती हैं.
UttarPradesh: Agra पहुंचीं PM Modi की पत्नी Jashodaben, बालाजी महाराज के किए दर्शन | Latest News#LatestNews #NarendraModi #Jashodaben #pmmodiwife #agra #balaji #BreakingNews pic.twitter.com/dE4q3khWr6
— Daily 24 Bharat (@Daily24bharat) June 14, 2024













QuickLY