नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जारी प्रोटेस्ट के बीच टला जापान के PM शिंजो आबे का भारत दौरा
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों का असर भारत-जापान समिट पर पड़ा है. बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमिन द्वारा अपनी भारत यात्रा रद्द किए जाने के एक दिन बाद अब जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपनी भारत यात्रा टाल दी है.
गुवाहाटी: नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Bill 2019) के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों का असर भारत-जापान समिट पर पड़ा है. बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए. के. अब्दुल मोमिन द्वारा अपनी भारत यात्रा रद्द किए जाने के एक दिन बाद अब जापान के प्रधानमंत्री शिंजो (PM Shinzo Abe) आबे ने अपनी भारत यात्रा टाल दी है. जापान के जिजी प्रेस के हवाले से मीडिया रिपोर्ट्स में यह जानकारी दी गई है. यह समिट असम के गुवाहाटी में रविवार से होनी था, लेकिन जापानी के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने अपना भारत दौरा स्थगित कर दिया है. आबे की यात्रा रविवार से शुरू होने वाली थी. आबे 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले थे. अब दोनों देशों के आपसी सहमति के बाद समिट होगा.
बता दें कि असम में नागरिकता संशोधन कानून लोगों का विरोध प्रदर्शन हिंसक होने के बाद असम में सेना को भेजना पड़ा है. आबे की निर्धारित इस यात्रा पर पुनर्विचार इन विरोध प्रदर्शनों के मद्देनजर ही हो रहा है. बांग्लादेश के विदेश मंत्री मोमिन की भारत यात्रा रद्द होने के एक दिन बाद यह बात सामने आई है.
जापान के पीएम शिंजो आबे का भारत दौरा टला-
असम के डिब्रूगढ़ नगरपालिका क्षेत्र में अनिश्चितकालीन कर्फ्यू लगा दिया गया है. सेना और सुरक्षा बलों ने गुवाहाटी शहर में फ्लैग मार्च को जारी रखा है. सुरक्षाबलों के फ्लैग मार्च से एक दिन पहले ही विधेयक के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शन में दो व्यक्ति मारे गए थे.
बता दें कि नागरिकता संशोधन बिल 2019 लोकसभा और राज्यसभा से पास हो चुका है. वहीं, इस बिल के खिलाफ में पूर्वोत्तर भारत में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हो रहा है. असम (Assam) के गुवाहाटी और डिब्रूगढ़ (Dibrugarh) में भारी विरोध हो रहा है.