Japan Heat Stroke: भीषण गर्मी से जूझ रहे है जापान, हीट स्ट्रोक की चेतावनी, जानें कितना है वहां का तापमान
Heatwave | Photo: PTI

टोक्यो, 28 जुलाई: जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने कहा कि शुक्रवार को भी देश में चिलचिलाती गर्मी जारी रही, हीटस्ट्रोक अलर्ट वाले प्रान्तों की संख्या 40 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जेएमए ने कहा कि कांटो टोकाई, कंसाई और क्यूशू क्षेत्रों में 38 डिग्री सेल्सियस या इससे अधिक तापमान का अनुमान है, जबकि क्योटो और ओइता के पश्चिमी प्रान्तों में पारा 39 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है.

जेएमए ने कहा कि दोपहर में तापमान और बढ़ने की संभावना है और क्योटो शहर में दिन का अधिकतम तापमान 39 डिग्री और मध्य टोक्यो में 36 डिग्री तक पहुंच जाएगा.

अधिकारियों ने चेतावनी दी कि हीटस्ट्रोक विकसित होने का जोखिम बहुत अधिक है. कुल 47 में से 40 प्रान्तों को अलर्ट पर रखा गया है और लोगों से तीव्र गर्मी के प्रति पूरी तरह सतर्क रहने का आह्वान किया गया है.