प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जनता कर्फ्यू (Janta Curfew) के आह्वान पर पूरा देश आज अपने घरों में है. जम्मू-कश्मीर की सड़कें भी सुनसान दिखाई दे रही है. जनता कर्फ्यू के दौरान डोडा (Doda) में सड़कें खाली नजर आईं. इस दौरान जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की. जम्मू-कश्मीर के डोडा में पुलिस ने अनाउंसमेंट कर लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की. पुलिस ने कहा, "आप सभी से गुजारिश है कि आप ये जानकारी अपने पड़ोसी और रिश्तेदारों तक भी पहुंचाएं. आप तमाम से गुजारिश है कि आज सुबह से लेकर रात 9 बजे तक घर से बाहर न निकलें. जनता कर्फ्यू को कामयाब बनाने के लिए आपका समर्थन जरुरी है. जिससे कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोका जा सकता है."
जम्मू कश्मीर के लोग भी जनता कर्फ्यू को समर्थन देने के लिए घरों में हैं. कश्मीर की सड़कें भी खाली नजर आईं. इस दौरान पुलिस ने लोगों को जागरूक करने के लिए अनाउंसमेंट किया. रविवार को जनता कर्फ्यू से एक दिन पहले ही श्रीनगर समेत वादी के बाजारों में दुकानें नहीं खुलीं. लोग घरों में ही सीमित रहे. इस बीच स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए लाउड स्पीकर से लगातार घोषणा की जा रही है. यह भी पढ़ें- Janta Curfew: कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी जंग, जनता कर्फ्यू का हर तरफ दिख रहा है असर- देखें तस्वीरें
यहां देखें पुलिस का वीडियो-
#WATCH Jammu and Kashmir Police in Doda appeals to the public not to step outside their homes during #JantaCurfew, in order to control the spread of #COVID19 pic.twitter.com/iVk3TrcO85
— ANI (@ANI) March 22, 2020
गौरतलब है कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में अबतक कोरोना वायरस के चार पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से तीन जम्मू संभाग व एक कश्मीर का मामला है. इसके अलावा अन्य कई लोगों को निगरानी में रखा गया है.
वहीं कोरोना वायरस से बचाव के लिए अनंतनाग में प्रशासन ने सार्वजनिक स्थलों पर धारा 144 के तहत पांच से ज्यादा व्यक्तियों के एकत्रित होने पर प्रतिबंध लगा दिया है. धारा 144 सीआरपीसी के तहत लगाए ये प्रतिबंध एक महीने के लिए लागू होंगे. इसके उल्लंघन पर आईपीसी के तहत कार्रवाई की जाएगी. कोरोना वायरस से बचाव के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन लोगों को जागरूक करने में लगा है.