कोरोना वायरस को लेकर देशभर में जारी हलचल के बीच के एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कर्नाटक (Karnataka) की जनता पीएम मोदी के जनता कर्फ्यू का समर्थन करती नजर आ रही हैं. दरअसल कर्नाटक के बेंगलुरु (Bengaluru) में लोगों ने जनता कर्फ्यू से ठीक एक दिन पहले जनता कर्फ्यू का ने घंटी, ताली, थाली और शंख बजाकर रिहर्सल (Rehearsal) किया. कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (B S Yediyurappa) ने लोगों से कहा है कि वे जनता कर्फ्यू का पालन करें. कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है. नई जानकारी जो सामने आई है उसके मुताबिक नए मामलों के बाद राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से अपील की है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए एक दिन अपने घरों में रहे हैं. पीएम मोदी ने इसे जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) का नाम दिया है.
इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि यह कभी नहीं भूलना- सावधान रहो, मगर घबराओ नहीं! न केवल घर पर रहना जरूरी है, बल्कि उस शहर- कस्बे में भी रहना जहाँ आप हैं. अनावश्यक यात्राएं आपकी या दूसरों की मदद नहीं करेंगी. इस समय में हमारी ओर से हर छोटे प्रयास का एक बड़ा प्रभाव होगा. वहीं मुंबई मेट्रो ने मुंबई मेट्रो-1 को 22 मार्च (रविवार) को लोगों को घर पर रहने और 'जनता कर्फ्यू' को सफल बनाने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए अपनी सेवाएं स्थगित करती है.
देखें VIDEO:-
#WATCH Karnataka: Residents of Bengaluru today did a rehearsal for 'Janta Curfew' ahead of Prime Minister Narendra Modi's call for 'Janata Curfew' on March 22 between 7 am and 9 pm. #Covid_19. pic.twitter.com/NilFTefrvr
— ANI (@ANI) March 21, 2020
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बचाव को लेकर गुरुवार को कहा था कि रविवार 22 मार्च को सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक 'जनता कर्फ्यू' लागू होगा. सभी देशवासियों को जनता कर्फ्यू का पालन करना होगा. सभी से अपील है कि कोई भी जनता कर्फ्यू के समय घरों से बाहर न निकले. पीएम मोदी ने कहा कि भारत के 130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है. सभी देशवासियों को आवश्यक सावधानियां बरतने का भरसक प्रयास भी किया है.