झारखंड: जमशेदपुर की नंदिता हरिपाल ने रचा इतिहास, 12वीं की परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम में किया टॉप, बनना चाहती हैं पत्रकार

मुश्किल हालात में भी जमशेदपुर की नंदिता हरिपाल नाम की एक छात्रा ने इतिहास रचा है. जमेशदपुर विमेन्स कॉलेज की छात्रा नंदिता हरिपाल ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल की कक्षा 12 की परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया है. नंदिता को उम्मीद ही नहीं थी कि वो स्टेट टॉप बनेंगी. नंदिता एक पत्रकार बनना चाहती हैं.

नंदिता हरिपाल ने आर्ट्स स्ट्रीम में किया टॉप (Photo Credits: ANI)

जमशेदपुर: मुश्किल हालात में भी जमशेदपुर (Jamshedpur) की नंदिता हरिपाल (Nandita Haripal) नाम की एक छात्रा ने इतिहास रचा है. जमेशदपुर विमेन्स कॉलेज (Jamshedpur Women College) की छात्रा नंदिता हरिपाल ने झारखंड एकेडमिक काउंसिल (Jharkhand Academic Council) की कक्षा 12वीं की परीक्षा में आर्ट्स स्ट्रीम (Arts Stream) में टॉप किया है. अपनी इस उपलब्धि से नंदिता बेहद खुश हैं और उनके माता-पिता भी अपनी बेटी की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. जैक बोर्ड इंटर आर्ट्स में 419 अंक लाकर स्टेट टॉपर बनने वाली नंदिता का कहना है कि जब उन्होंने यह खबर सुनी तो स्तब्ध रह गई, क्योंकि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि वो स्टेट टॉपर बनेंगी. नंदिता एक पत्रकार बनना चाहती हैं.

नंदिता का कहना है कि वह घर में हर रोज 4 से 5 घंटे पढ़ाई करती थीं. उनके पिता एक दर्जी हैं और मां मेड हैं. घर की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा अच्छी नहीं है, बावजूद इसके वो कभी निराश नहीं हुई और पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया. नंदिता का पूरा परिवार कदमा भाटिया बस्ती में किराए के घर में रहता है. यह भी पढ़ें: मिजोरम: कक्षा 12वीं में 8वां स्थान हासिल करने वाली दैनिक कामगार की बेटी को राज्यपाल श्रीधरन पिल्लै ने किया सम्मानित

देखें ट्वीट-

बताया जाता है कि नंदिता अपनी पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए 5वीं क्लास के बच्चों को ट्यूशन पढ़ाती है. नंदिता का कहना है कि उनकी सफलता में माता-पिता के अलावा कॉलेज के शिक्षक-शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान है. पढ़ाई करने के अलावा नंदिता को ड्राइंग और कविताएं लिखना बेहद पसंद है.

Share Now

\