जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के बड़गाम (Budgam) के गोपालपोरा-चडोरा ( Gopalpora) इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है. खुफिया जानकारी मिलने के बाद सेना ने बुधवार को तड़के अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद सेना ने भी आतंकियों पर पलटवार किया है. खबरों के मुताबिक सेना ने तीन आतंकियों को घेरा है और दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. इस दौरान दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है. फिलहाल अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आतंकी किस संगठन के हैं.
फिलहाल सेना पूरे इलाके को घेर रखा है. पुलवामा जिले के एक गांव में मंगलवार को घेराव और तलाशी अभियान के दौरान शुरू हुई मुठभेड़ में एक आतंकवादी को मार गिराया गया और भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. वहीं मुठभेड़ की खबर फैलते ही युवाओं ने अभियान को बाधित करने के लिए सुरक्षाबलों के साथ संघर्ष शुरू कर दिया था. घाटी में सेना लगातार एनकाउंटर कर आतंकियों को खदेड़ रही है.
यह भी पढ़ें:- भारत ने 72,400 असॉल्ट राइफलों के लिए अमेरिकी कंपनी के साथ करार किया
#UPDATE Budgam encounter: 2 terrorists have been neutralised by the security forces. Arms and ammunition have been recovered from the site of encounter. The identities and affiliations of the terrorists killed are yet to be identified. A case has been registered. https://t.co/yUUT7afw5Q
— ANI (@ANI) February 13, 2019
गौरतलब हो कि फरवरी महीने की शुरुवात में ही पुलवामा जिले के एक गांव में सुरक्षाबलों के साथ हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो आतंकवादी मारे गए थे. वहीं आतंकवादियों ने एक बैंक के सुरक्षाकर्मी की हत्या कर दी. पुलिस ने कहा कि आतंकवादियों ने त्राल क्षेत्र के आबघर गांव में तारिक अहमद वानी पर गोलीबारी किया था.