जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, पुलवामा में ढेर किए 3 आतंकी, गोला-बारूद जब्त
जम्मू और कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सोमवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए है. सभी आतंकी वाची (Wachi) गांव में छिपे हुए थे. फिलहाल पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
श्रीनगर: जम्मू और कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. दक्षिण कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) जिले में सोमवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुए मुठभेड़ (Encounter) में तीन आतंकी मारे गए है. सभी आतंकी वाची (Wachi) गांव में छिपे हुए थे. फिलहाल पूरे इलाके को सील कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
न्यूज़ एजेंसी एएनआई के मुताबिक वाची गांव में दो से तीन आतंकियों के होने की गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गए अभियान में तीन आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. इस ऑपरेशन में भारतीय सेना की 55-राष्ट्रीय राइफल्स के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस की विशेष टीम शामिल थी.
घेरा और सर्च ऑपरेशन के दौरान एक रिहायशी घर में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई और जवाबी कार्रवाई में तीन आतंकी मारे गए. आतंकियों की पहचान का अभी पता लगाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर में एक आतंकी माड्यूल का भंडाफोड़ किया है और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. ये लोग आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये आतंकी श्रीनगर में किए गए कुछ ग्रेनेड हमलों में भी शामिल रहे हैं. इसमें 8 जनवरी को हुब्बक चौक पर ग्रेनेड विफोस्ट, कश्मीर यूनिवर्सिटी के सर सैयद गेट पर नवंबर 2019 में हुआ ग्रेनेड हमला शामिल है.
इसके अलावा गिरफ्तार आरोपियों के खुलासे के बाद श्रीनगर में तलाशी अभियान चलाया गया जिसमें हथियार और गोलाबारूद बरामद किए गए जिसमें जिलेटिन स्टिक्स, विस्फोटक, डेटोनेटर, बाडी वेस्ट, बैटरी और नाइट्रिक एसिड शामिल हैं.