जम्मू-कश्मीर : आतंकवादियों ने की पूर्व एसपीओ की हत्या, शव को पुलवामा जिले से किया गया बरामद
सेना के जवानों ने पूरे इलाके को घेरा ( Photo Credit: ANI )

श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) के शोपियां जिले में आतंकवादियों (Terrorist) ने पूर्व विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की हत्या (Murder) कर दी. उन्हें इससे पहले अगवा कर लिया गया था. पुलिस का कहना है कि पूर्व एसपीओ बशरत अहमद (Former SPO Bashart Ahmad)  का शव पुलवामा (Pulwama)  जिले से बरामद किया गया. उन्हें शुक्रवार को शोपियां (Shopiyan) जिले से बंदूरियों ने अगवा कर लिया था. आतंकवादियों ने जिन दो अन्य लोगों को भी अगवा किया गया था, उन्हें बिना नुकसान पहुंचाए रिहा कर दिया गया है.

बीते 15 दिनों में बंदूकधारियों द्वारा लोगों को अगवा कर उनकी हत्या करने का यह तीसरा मामला है. इससे पहले भी शोपियां जिले से दो लोगों को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई थी. जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग (Ananatnag) जिले में आतंकवादियों और सुरक्षाबलो के बिच कुछ दिन पहले मुठ-भेड हुई थी. जिसमे छ: आतंकियो को ढेर किया गया था.

यह भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर: भारतीय सेना ने तोड़ी आतंकवादियों की कमर, अनंतनाग में 6 आतंकी ढेर- ऑपरेशन जारी

शुरूआती रिपोर्ट के अनुसार मारे गये सभी आतंकी स्थानीय नागरिक थे और हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) आतंकवादी संगठन से जुड़े हुए थे. प्रशासन ने अहतियायत के तौर पर अनंतनाग जिले की इंटरनेट (Internet) सेवा बंद कर दी थी.