Jammu-Kashmir: अनंतनाग मुठभेड़ में सेना ने मार गिराया हिजबुल मुजाहिदीन का आतंकी, कई हत्याओं में था शामिल
सुरक्षाबल (Photo Credits: ANI)

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) के अनंतनाग (Anantnag) स्थित बिजबेहरा इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के बिजबेहरा के अरवानी इलाके में हुई मुठभेड़ में कई हत्याओं में शामिल हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा गया. Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए.

मीडिया को जारी एक बयान में, पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बिजबेहरा अनंतनाग के गांव मोमिनहॉल अरवानी क्षेत्र में एक आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में एक विशेष इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, उक्त क्षेत्र में पुलिस, 1stRR और 90Bn CRPF द्वारा एक संयुक्त घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

आतंकी ढेर 

तलाशी अभियान के दौरान जैसे ही फंसे आतंकवादी की मौजूदगी का पता चला, उसे आत्मसमर्पण करने के अवसर दिए गए. हालांकि, उसने आत्मसमर्पण न करके और सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मार गिराया.

मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादी की पहचान शहजाद अहमद सेह पुत्र बशीर अहमद सेह निवासी सहपोरा कुलगाम के रूप में हुई और उसका शव मुठभेड़ स्थल से बरामद किया गया.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया, पुलिस ने भारतीय सेना और सीआरपीएफ के साथ बडगाम के चदूरा इलाके से लश्कर के दो आतंकवादी साथियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से आपत्तिजनक सामग्री, दो हथगोले, दो एके-47 मैगजीन, 30 जिंदा एके-47 कारतूस बरामद किए गए.