अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर से चलने लगी है अमन की बयार, फिर खुले स्कूल- सामने आई तस्वीर

गौरतलब हो कि मोदी सरकार ने सोमवार (5 अगस्त) को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का ऐलान किया. संसद ने मंगलवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को दिये गए विशेष दर्जे को वापस लेने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसके अलावा एक विधेयक पारित कर राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया.

जम्मू-कश्मीर में धारा 144 लागू ( फोटो क्रेडिट- ANI )

जम्मू-कश्मीर (Jammu & Kashmir) को अनुच्छेद 370 के तहत मिले विशेषाधिकारों को हटाने के बाद से पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है. दुनियाभर के आगे ढिंढोरा पीटकर कह रहा है कि कश्मीरियों पर जुल्म हो रहा है. लेकिन यहां भी पाकिस्तान फिर झूठा साबित हो रहा है. क्योंकि कश्मीर में सेना भले ही तैनात है और राज्य में धारा 144 लागू है. इसी बीच वहां से एक नई तस्वीर सामने आई है. जहां पर सांबा ( Samba District) में स्कूल खुल गए हैं और बच्चे अपने बैग के साथ वहां पर पढ़ाई करने जाते नजर आ रहे हैं. प्रशासन ने उधमपुर और सांबा में स्कूल को खोलने का फैसला गुरुवार को ही कर लिया था.

बता दें, कि अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में अजीत डोभाल सुरक्षा का जायजा लेने गए हैं. वहीं उन्होंने बुधवार को शोपियां में स्थानीय लोगों के साथ लंच किया था. फिलहाल बाजार में जाने की अनुमति है. बाजार में फल, सब्जी, मेडिकल की दुकानें खुली हैं और घाटी में मोबाइल फोन, इंटरनेट, टीवी-केबिल बंद हैं. वहीं हजारो की संख्या में सुरक्षाबलों को घाटी में तैनात किया गया है.

यह भी पढ़ें:- पीएम मोदी की कूटनीति के सामने पस्त हुआ पाकिस्तान, संयुक्त राष्ट्र ने दखल देने से किया इनकार, तालिबान ने भी लताड़ा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी Shah Mahmood Qureshi) जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को रद्द करने के भारत के फैसले पर चीनी नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श करने के लिए चीन रवाना हो गए हैं.

गौरतलब हो कि मोदी सरकार ने सोमवार (5 अगस्त) को ऐतिहासिक फैसला लेते हुए संविधान के अनुच्छेद 370 को समाप्त करने का ऐलान किया. संसद ने मंगलवार को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को दिये गए विशेष दर्जे को वापस लेने के लिए एक प्रस्ताव को मंजूरी दी. इसके अलावा एक विधेयक पारित कर राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों जम्मू कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया.

भारत के इस कदम से पाकिस्तान बौखला गया और भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया साथ ही भारत के साथ राजनयिक संबंधों को भी कमतर कर दिया. पाकिस्तान अब कश्मीर मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उठाने की नाकामयाब कोशिश कर रहा है.

Share Now

\