जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में सुरक्षबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. शनिवार सुबह घाटी में दो जगहों पर एनकाउंटर हुआ. पुलवमाम के पंजगाम इलाके में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि 2 से 3 आतंकियों के अभी भी इलाके में छुपे होने की खबर है. वहीं अनंतनाग में देहरूना गांव में भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच एनकाउंटर चल रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलवामा के पंजगाम इलाके में रात करीब दो बजे एनकाउंटर शुरू हुआ था. इस इलाके से एनकाउंटर के बाद मारे गए आतंकियों के शव बरामद किए गए हैं. इनमें से एक आतंकी की पहचान शौकत अहमद डार के रूप में हुई है जो पिछले चार सालों से पुलवामा इलाके में सक्रिय था. मिली जानकारी के अनुसार सेना के जवान औरंगजेब की हत्या में भी इसका हाथ बताया जा रहा है. वहीं, दूसरे आतंकी पहचान अभी तक जाहिर नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में दो मुठभेड़ों में छह आतंकवादी ढेर, एक सैनिक और नागरिक की भी मौत
J&K: Visuals from Panzgam village in Awantipora where an encounter had broken out between terrorists & troops of 130 Battalion CRPF, 55 RR and Special Operations Group (SOG) earlier this morning. One terrorist has been neutralised. (visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/jKruNbpW66
— ANI (@ANI) May 18, 2019
अवंतीपोरा के पंजगाम गांव में शनिवार सुबह आतंकवादियों की 130 बटालियन सीआरपीएफ, 55 आरआर और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के बीच मुठभेड़ हुई थी.
#UPDATE: Body of a terrorist has been found during the post encounter search. An encounter had broken out between terrorists and troops of 130 Battalion CRPF, 55 Rashtriya Rifles (RR) and Special Operations Group (SOG) in Panzgam village of Awantipora, Pulwama today at 2.10 AM. https://t.co/ouTgJ2AkNW
— ANI (@ANI) May 18, 2019
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में एक बार फिर आतंकी हमले का अलर्ट जारी है. ताजा इंटेलिजेंस इनपुट के अनुसार आतंकी लगातार घाटी में दहशत फैलाने के अपने मंसूबों को कामयाब करने में जुटे हैं. इसी खतरे को देखते हुए पूरी घाटी में सुरक्षा एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है.