श्रीनगर, 29 जनवरी: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के पुलवामा जिले (Pulwama District) में स्थित त्राल इलाके (Tral Area) में शुक्रवार यानी आज सेना के जवानों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार सुरक्षा बलों ने त्राल इलाके के मंडूरा (Mandoora) क्षेत्र में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. बताया जा रहा है कि जवानों को गुप्त सूचनाओं से आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी. इसके पश्चात् जवानों ने एरिया की घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया. इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. इसके पश्चात् जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब देते हुए गोलियां चलाई. जवानों द्वारा की गई इस जवाबी कारवाई में तीन आतंकवादी मारे गए हैं.
बता दें हाल ही में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों द्वारा किए गए ग्रेनेड हमले में चार जवान घायल हो गए थे. प्रवक्ता ने बताया कि घायल जवानों का स्थानीय स्तर पर प्राथमिक उपचार प्रदान करने के बाद श्रीनगर स्थित 92 बेस अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया.
Jammu and Kashmir: Three terrorists killed in the ongoing operation at Mandoora Tral area of Awantipora.
(visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/fpM5KGyvJP
— ANI (@ANI) January 29, 2021
यह भी पढ़ें- Weather Updates: 31 जनवरी के बाद कश्मीर में मौसम में सुधार की संभावना
उन्होंने इस मामले में आगे बात करते हुए बताया कि, 'अनंतनाग जिले के शम्सीपोरा इलाके में सेना के सड़क खोलने वाले दल पर आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला किया. इस दौरान छर्रे लगने से चार जवान बुरी तरह घायल हो गए.'