जम्मू-कश्मीर के सोपोर के रेबन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर की खबर आ रही है. इस एनकाउंटर सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को ढेर कर दिया है. फिलहाल अब भी मुठभेड़ जारी है. जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने रेबन इलाके को घेर लिया था. जिसके बाद उन्होंने पूरे इलाके में अपना सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. इस दौरान जवानों ने आतंकियों को ललकारा. जिसके बाद आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने भी उनपर पलटवार किया और एक आतंकी को ढेर कर दिया. अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रेबन इलाके में कितने आतंकी छिपे हैं. फिलहाल अब भी खबर आ रही है कि दोनों तरफ से फायरिंग जारी है. मारे गए आतंकवादी की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.
बता दें कि इससे पहले शनिवार के दिन नौगाम सेक्टर में इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराया था. ये आतंकवादी एलओसी पार से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे. इसके बाद हुई मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया गया। दो एके-47 राइफल सहित हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. आतंकवाद के खिलाफ सेना के जवानों ने मोर्चा खोल रखा है. लगातार मुठभेड़ में आतंकवादी मारे जा रहे हैं. जिसे आतंकियों में सुरक्षाबलो के नाम का खौफ बन गया है.
ANI का ट्वीट:-
#UPDATE - One unidentified terrorist killed so far in the encounter at Rebban area of Sopore. Operation still underway: Jammu & Kashmir Police https://t.co/3csEkmjGFd
— ANI (@ANI) July 12, 2020
गौरतलब हो कि भारत की ओर से पिछले साल पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 रद्द किए जाने के बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.यही कारण है कि पाकिस्तान ज्यादा से ज्यादा आतंकियों को अपनी सीमा से भारत में धकेलने की प्रयास करता रहता है. जीओसी-19 इन्फैंट्री डिवीजन कश्मीर के मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बारामूला में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि एलओसी के पार लॉन्च पैड पूरी तरह से सक्रिय हैं और आतंकवादी भारत में घुसपैठ के प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने कहा, लॉन्च पैड पूरी तरह से भरे हुए हैं और अगर हम अनुमान लगाएं तो लॉन्च पैड्स में 250 से 300 आतंकवादी हो सकते हैं.